XXX-2 को लेकर एकता कपूर समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज! अश्लीलता फैलाने और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान करने का लगा आरोप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 6, 2020 04:51 PM2020-06-06T16:51:05+5:302020-06-06T17:03:37+5:30

टीवी क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों अपनी एक वेब सीरिज (Web Series) को लेकर को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में हैं-

Case filed against three including Ekta Kapoor for XXX-2, charges of spreading obscenity and insulting national symbols | XXX-2 को लेकर एकता कपूर समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज! अश्लीलता फैलाने और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान करने का लगा आरोप

विवादों में घिरी एकता के खिलाफ केस हुआ दर्ज (फाइल फोटो)

Highlightsएकता कपूर पर वेबसीरीज को लेकर केस दर्ज किया गया हैमामले में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं

एकता कपूर अपनी वेबसीरीज 'ट्रिपल एक्स 2' को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। 'बिग बॉस' फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता और शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाऊ का कहना है कि एकता को अपनी वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स 2' के लिए इंडियन आर्मी से माफी मांगनी चाहिए। अब वेब सीरीज के प्रसारण के जरिये अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में एकता कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदुस्तान की खबर के अनुसार मामले में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं। अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गयी है।

इस वेब सीरीज के एक सीन में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान किया गया है। वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया, "मामले में विस्तृत जांच जारी है। हम वेब सीरीज की विवादास्पद विषयवस्तु देखकर अगला कदम उठायेंगे

बीजेपी ने लगाया आरोप


बालाजी टेली फिल्मस की ज्वाइंट्स मैनेजिंग डायरेक्टर एकता कपूर की वेब सिरीज में सैनिकों की पत्नियों पर की गई टिप्पणी के विरोध में बुधवार को भाजपा नेता ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की। बलिया जिले के रसड़ा नगर के ठाकुर बाड़ी निवासी भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कोतवाल सौरभ कुमार राय को शिकायती पत्र सौंपा। 

आरोप लगाया कि एकता की टिप्पणी भारतीय नारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ साथ भारतीय सेना के जवानों का मनोबल गिराने वाली है। इस तरह के बयान राष्ट्रद्रोह में आने चाहिए।

इससे पहले 'ट्रिपल एक्स' को लेकर भी एकता चर्चा में रह चुकी हैं। बता दें कि एकता कपूर 'ट्रिपल एक्स' नाम की फिल्म लेकर आ रही थीं। फिल्म को केन घोष ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को लेकर सारी तैयारियां हो गई थी। यहां तक कि फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज (2015) कर दिए गए थे।

फिल्म की बोल्डनेस को देखते हुए आखिरी मौके पर कोई पंगा न हो इसलिए फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ बैनर ने न्यूडिटी क्लॉज को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था। कॉन्ट्रैक्ट में शामिल शर्त के मुताबिक, कलाकारों को स्क्रप्टि के मुताबिक भाषा और लव मेकिंग सीन्स करने होंगे। ये फिल्म कई छोटी कहानियों को मिलाकर बनाई गई थी, इसका टॉपिक इरॉटिका था। लेकिन सेंसरशिप इश्यू के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

एकता कपूर ने अपनी वेबसीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी के साथ सेक्स सीन दिखाया गया है। उनका कहना है कि एकता के वेबसीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी अपने पति के अनुपस्थिति में उनके दोस्त को बुलाती है और उसके साथ इंटीमेट होती है।यह सीन आर्मी के सम्मान को ठेस पहुंचाता है।

Read in English

Web Title: Case filed against three including Ekta Kapoor for XXX-2, charges of spreading obscenity and insulting national symbols

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे