सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की करने वाले उद्धव गुट के विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, बीजेपी ने कहा- ''ये गुंडों की सेना बन गई है..."

By अंजली चौहान | Published: February 21, 2023 12:37 PM2023-02-21T12:37:38+5:302023-02-21T12:39:51+5:30

गौरतलब है कि स्वप्निल उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता चेंबूर विधायक प्रकाश फतेरपेकर का बेटा है। पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Case filed against son of MLA of Uddhav faction who manhandled Sonu Nigam BJP said It has become an army of goons | सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की करने वाले उद्धव गुट के विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, बीजेपी ने कहा- ''ये गुंडों की सेना बन गई है..."

फाइल फोटो

Highlightsसिंगर सोनू निगम के साथ धक्का मुक्की करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर लगा आरोप बीजेपी ने उद्धव गुट की पार्टी पर साधा निशाना

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के साथ एक म्यूजिक कॉन्सेंट के दौरान हाथापाई के मामले में सिंगर ने मुंबई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना सोमवार रात मुंबई के चेंबूर में एक संगीत समारोह के दौरान की है, जिसमें उद्धव ठाकरे की पार्टी के विधायक के बेटे पर कथिततौर पर हाथापाई करने का आरोप है।

इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की और सिंग की शिकायत के आधार पर आरोपी स्वप्निल प्रकाश फतेरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

गौरतलब है कि स्वप्निल उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता चेंबूर विधायक प्रकाश फतेरपेकर का बेटा है। पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सिंगर सोनू निगम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि जब वह कॉन्सर्ट के बाद मंच से नीते उतर रहे थे, उस वक्त एक आदमी ने उन्हें पकड़ लिया।

इसके बाद उनके सहयोगी रब्बानी और हरि उन्हें बचाने के लिए आए लेकिन आदमी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसके कारण उनके सहयोगी मंच से गिर गए। वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। 

इस संबंध में पुलिस के पास जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें भी पूरी घटना का जिक्र किया गया है। सिंगर की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने उनके सहयोगियों को धक्का देने के बाद सिंगर को भी धक्का दिया। ऐसे में उके सहयोगियों और आरोपियों के बीच हाथापाई हो गई। 

बीजेपी ने साधा निशाना 

सिंगर सोनू निगम के साथ हुई इस घटना को लेकर अब बीजेपी शिवसेना पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में घटना का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा,"सिंगर सोनू निगम पर कथित तौर पर उद्धव ठाकरे के विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे और उनके आदमियों ने हमला किया, यह 'गुंडों की सेना' बन गई है"...

पहली बार ऐसी घटना सामने नहीं आई है, पहले एक बुजुर्ग को पीटा, शर्मनाक, क्या उद्धव गुट इसकी निंदा करेगा? बीजेपी के प्रवक्ता ने मामले में किसी भी तरह से उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा। 

जानकारी के अनुसार, विधायक प्रकाश फतेरपेकर ने इस घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया और जोर देकर कहा कि सोनू निगम के सहयोगी को 'गलती' से मंच से धक्का दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में सोनू निगम को कुछ भी नहीं हुआ। 

इस घटना के बाद आरोपी विधायक के बेटे की बहन ने एक ट्वीट के जरिए माफी मांगी गई। ट्वीट में लिखा गया कि कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से उन्होंने आधिकारिक तौर पर निगम और उनकी टीम से इस अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी है। 

Web Title: Case filed against son of MLA of Uddhav faction who manhandled Sonu Nigam BJP said It has become an army of goons

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे