Carry Minati Birthday: एमएस धोनी को चैलेंज दे चुके हैं कैरी मिनाती, 12वीं की छोड़ दी थी परीक्षा, जानें यूट्यूबर के बारे में सब कुछ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2020 01:24 PM2020-06-12T13:24:12+5:302020-06-12T17:23:10+5:30

अपने पैशन के कारण कैरी ने अपनी 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी। कैरी को अपने घरवालों से भी पूरा सपॉर्ट मिला। पूरे साल यूट्यूब पर बिजी रहने के कारण उन्होंने पढ़ाई नहीं की थी।

carryminati know all about youtuber famous youtuber | Carry Minati Birthday: एमएस धोनी को चैलेंज दे चुके हैं कैरी मिनाती, 12वीं की छोड़ दी थी परीक्षा, जानें यूट्यूबर के बारे में सब कुछ

कैरी मिनाती के जन्मदिन पर जानें खास बातें (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsकैरी मिनाती यूट्यूब चैनल चलाने वाले लड़के का नाम अजय नागर है। 21 साल के अजय नागर फरीदाबाद के रहने वाले हैं।कैरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) से की। कैरी का मन शुरू से ही पढ़ने में नहीं लगता थासोशल मीडिया का अगर आप उपयोग करते हैं तो आप कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर को जानते ही होंगे। पिछले कई दिनों कैरी सोशल मीडिया के सबसे चर्चिच विषय रहे हैं

सोशल मीडिया का अगर आप उपयोग करते हैं तो आप कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर को जानते ही होंगे।  पिछले कई दिनों कैरी सोशल मीडिया के सबसे चर्चिच विषय रहे हैं। वह अपने एक लेटेस्ट टिकटॉक वीडियो Youtube vs Tiktok: The End के जरिए लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। वीडियो में उन्होंने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसी वीडियो के जरिए मिनाती जहां एक ओर विवादों में आए तो दूसरी ओर उन्हें भारत में सबसे अधिक लाइक किए जाने वीडियो की उपलब्धि भी हासिल हुई। कैरी मिनाती ने 12 जून को अपनी उम्र के 20 साल पूरे कर लिए हैं। आइए कैरी के बारे में जानते हैं-

कैरी का पहला चैनल

कैरी मिनाती 21 साल के हैं और एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। कैरी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। कैरी की शुरुआती पढाई डीपीएस स्कूल में हुई है। लेकिन उनका पढने में मन कभी नहीं लगा। यही कारण है कि उन्होंने केवल 11-12 साल पर पहला यूट्यूब चैनल खोल लिया था। हालांकि ये कोई खास चला नहीं।

कैरी की शुरुआत

 कैरी ने अपना दूसरा चैनल 'Addicted A1' खोला। वहां पर उन्होंने स्टार्स की मिमिक्री करना शुरू किया। कैरी ने बाद में चैनल का नाम बदलकर 'कैरी देओल' कर दिया। वह चर्चा में तब आए जब उन्होंने जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया। इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े। उन्होंने यूट्यूब को ही अपना प्रफेशन बना लिया। आखिरी बार उन्होंने अपने चैनल का नाम बदलकर 'Carry Minati' कर लिया। यहां वह FaceCam के जरिए लोगों को एंटरटेन करने लगे।

परीक्षा नहीं दी

12 वीं कक्षा में कैरी ने पढाई छोड़ दी थी। वह पूरे साल यूट्यूब में बिजी रहे जिस कारण से पढाई नहीं कर पाए। इसमें उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया था। 12वीं के इकनॉमिक्स के पेपर से एक दिन पहले उन्होंने अपने पापा से जाकर पेपर ना देने की बात कही। पापा ने कैरी को ज्यादा कुछ नहीं कहा और उनकी बात मान ली। उसके बाद कैरी ने ओपन स्कूलिंग से अपनी पढ़ाई जारी रखी

धोनी को किया चैलेंज

21 साल के कैरी ने महेंद्र सिंह धोनी को भी गेम खेलने का चैलेंज किया है। पबजी चैपिंयन कैरी ने माही को चुनौती दी है। कैरी ने कहा कि वह धोनी के साथ एक बार पबजी खेलना चाहते हैं।
 

Web Title: carryminati know all about youtuber famous youtuber

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे