CAA Protest: अनुराग कश्यप ने यूपी पुलिस और सरकार पर साधा निशाना, कहा- नियोजित हिंसा उसको कहते हैं जो...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 25, 2019 08:40 AM2019-12-25T08:40:14+5:302019-12-25T08:40:14+5:30

अनुराग कश्यप को ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दी जा रही थी। ऐसे में अनुराग ने ट्विटर को छोड़ दिया था।

CAA Protest:Anurag Kashyap targeted the UP Police and the government | CAA Protest: अनुराग कश्यप ने यूपी पुलिस और सरकार पर साधा निशाना, कहा- नियोजित हिंसा उसको कहते हैं जो...

CAA Protest: अनुराग कश्यप ने यूपी पुलिस और सरकार पर साधा निशाना, कहा- नियोजित हिंसा उसको कहते हैं जो...

Highlightsअब सीएए और एनआरसी पर हो रहे बवाल के बीच उन्होंने एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी की है।अनुराग एक बार फिर से अपने ट्वीट के कारण चर्चा का विषय बने हैं।

बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप अपनी शानदार फिल्मों के कारण फैंस के बीच जाने जाते हैं। अनुराग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, वह आए दिन अपना पक्ष राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर रखते रहते हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप देश के हालातों को देखते हुए एक बार फिर से ट्विटर पर लौट आए हैं। इस साल अगस्त महीने अनुराग ने ट्विटर को अलविदा कहा था। अनुराग कश्यप को ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दी जा रही थी। ऐसे में अनुराग ने ट्विटर को छोड़ दिया था।

अब सीएए और एनआरसी पर हो रहे बवाल के बीच उन्होंने एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी की है। अनुराग एक बार फिर से अपने ट्वीट के कारण चर्चा का विषय बने हैं।

अनुराग ने हाल ही में यूपी पुलिस और यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट का रिप्लाई देते हुए ये कहा है। एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि ऐसे विरोध को समर्थन करते  हो जो स्वयं विनाशकारी है और नियोजित हिंसा से भरा है और उम्मीद है कि भारत हॉलैंड और फिनलैंड बन जाएगा।वाह !!

इसी ट्वीट का अनुराग ने रिल्पाई दिया है। अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नियोजित हिंसा  उसको कहते हैं जो यूपी पुलिस /सरकार कर रही है और दो  व्हाट्सअप पे आईटी सेल वाले कर रहे हैं।

Web Title: CAA Protest:Anurag Kashyap targeted the UP Police and the government

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे