'लाल सिंह चड्ढा' के बाद Twitter पर हो रहा है अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' का विरोध, निशाने पर फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लों

By रुस्तम राणा | Published: August 2, 2022 04:35 PM2022-08-02T16:35:52+5:302022-08-02T16:38:26+5:30

दरअसल, हिंदुत्व और मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी के कारण यूजर्स इस फिल्म की लेखिका कनिका की फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।

boycott raksha bandhan movie trends on twitter over writer kanika dhillon tweets | 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद Twitter पर हो रहा है अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' का विरोध, निशाने पर फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लों

'लाल सिंह चड्ढा' के बाद Twitter पर हो रहा है अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' का विरोध, निशाने पर फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लों

Highlightsट्विटर पर #BoycottRakshaBandhanMovie कर रहा है ट्रेंड फिल्म की लेखिका के पुराने ट्वीट को शेयर कर रहे हैं यूजर्सहिंदुत्व और मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी के कारण निशाने पर है कनिका ढिल्लों

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन का ट्विटर पर जमकर विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #BoycottRakshaBandhanMovie ट्रेंडिंग है। दरअसल, यूजर इस फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट को लेकर लोगों से फिल्म को न देखने को कह रहे 

फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लों क्यों है निशाने पर?

दरअसल, हिंदुत्व और मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी के कारण यूजर्स कनिका की फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स उनके पुराने ट्वीट निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से फिल्म को न देखने की अपील कर रहे हैं। 

बता दें कि कनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन देश के तमाम मुद्दों पर ट्वीट करती हैं। कनिका ने सीएए को लेकर भी ट्वीट किया था जिसका स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इसमें कनिका ने लिखा था- हम कागज नहीं दिखाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने गोवंश को लेकर भी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- अस्पताल में बेड के इंतजार में पार्किंग में मौत, ये हैं अच्छे दिन। इंडिया सुपर पॉपर है और गऊ माता का मूत्र पीने से कोविड चला जाएगा। 

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- रक्षाबंधन फिल्म की राईटर कानिका ढिल्लों ने हिंदू का अपमान बार-बार किया। भारत को लींचिस्तान कहा है। बॉयकॉट के डर से वो पुराने ट्विट डिलीट कर रही है ऐसे लोगो की फिल्ंमे ना देखें बॉयकॉट करें।

11 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। वहीं, अक्षय कुमार की बहन का किरदार शिकारा फिल्म की एक्ट्रेस सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत निभा रही हैं।

Web Title: boycott raksha bandhan movie trends on twitter over writer kanika dhillon tweets

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे