#BollywoodFlashback: बेइंतिहा मोहब्बत के बावजूद एक दूजे के साथ अधूरी रही देवानंद-सुरैया की आशिकी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 3, 2019 10:07 AM2019-01-03T10:07:14+5:302019-01-03T10:23:04+5:30

शूटिंग के दौरान सुरैया ने भी देवानंद को दिल दे दिया फिल्‍म के एक सीन की शूटिंग के लिए वह नाव में सवार थे और अचानक नाव पलट गई।

bollywood flashback bollywood veteran actor Dev Anand and Suraiya Love Story, untold story, biography | #BollywoodFlashback: बेइंतिहा मोहब्बत के बावजूद एक दूजे के साथ अधूरी रही देवानंद-सुरैया की आशिकी

#BollywoodFlashback: बेइंतिहा मोहब्बत के बावजूद एक दूजे के साथ अधूरी रही देवानंद-सुरैया की आशिकी

Highlightsदेव-सुरैया की पहली बार मुलाकात फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थीदोनों कब एक दूसरे के करीब आए इनको भी नहीं पता लगासुरैया की नानी इनके रिश्ते के खिलाफ थीं

कहते हैं कुछ इश्क अधूरे होकर भी हमेशा पूरे होते हैं उन्हीं में से एक है देवानंद और सुरैया। देव आंनद ने भले ही पर्दे पर हजारों हसीनाओं से प्यार किया था पर असल जिन्दगी में देव आंनद का पहला प्यार सुरैया थीं। खुद देव साहब ने अपने और सुरैया के इश्क के बार में खुलकर बोला था।

कहते हैं जीत फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी तब तक सुरैया एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हो चुकी थीं और देव साहब भी अपनी पहचान बना रहे थे।  जब शूटिंग के दौरान देवानंद की पहली मुलाकात एक्‍ट्रेस सुरैया से हुई और एकसाथ काम करते-करते देवानंद ने सुरैया को दिल दे दिया था।  सुरैया देवानंद से बड़ी स्‍टार थीं जिस वजह से देवानंद अपने प्यार का इजहार का इजहार करने में हिचकिचाते थे।

शूटिंग के दौरान सुरैया ने भी देवानंद को दिल दे दिया फिल्‍म के एक सीन की शूटिंग के लिए वह नाव में सवार थे और अचानक नाव पलट गई। देवानंद ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सुरैया की जान बचाई थी और फ़िल्मी दुनिया की तरह ही सुरैया को भी देवानंद से प्‍यार हो गया।

धीरे धीरे दोनों के प्यार के किस्से हर किसी तक पहुंचे लगे। शायद यही कारण था कि देव अपने रिश्ते पर मुहर लगाना चाहते थे और उन्होने  सुरैया से अपने प्यार का इजहार किया और सुरैया को तीन हजार रुपयों की हीरे की अंगूठी दी थी।

सुरैया की नानी को ये रिश्ता नामंजूर था। वो एक हिंदू-मुस्लिम शादी के पक्ष में नहीं थीं। कहा जाता है कि उनकी नानी को फिल्म में देव आनंद के साथ दिए जाने वाले रोमांटिक दृश्यों से भी आपत्ति थी। वो दोनों की मोहब्बत का खुलकर विरोध करती थीं। यही नहीं बाद में उन्होंने देव आनंद का सुरैया से फोन पर बात करना भी बंद करवा दिया था।उन्होंने देव आनंद को सुरैया से दूर रहने की हिदायत दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी तक दे डाली।

इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और फिर दोनों ने एक भी फिल्मों में साथ काम नहीं किया और फिर जिंदगी भर सुरैया ने किसी से शादी नहीं की। बड़े पर्दे पर दोनों की आखिरी फिल्म ‘दो सितारे’ थी। कहा जाता है कि दोनों के अलग होने के फैसले के बाद सुरैया ने देव आनंद की दी हुई अंगूठी को समुद्र के किनारे बैठकर समुद्र में फेंक दिया था।

खुद देव साहब ने एक साक्षात्कार में कहा था कि फिर एक दिन किसी ने मुझे फोन करके बताया सुरैया अब इस दुनिया में नहीं रही। मुझे बहुत दुख हुआ ये सुनकर। कई बार ऐसा होता है आप अपना दुख जता भी नहीं सकते। मैं सुरैया को अंतिम समय में देखने भी नहीं गया। जाता तो भी क्या होता। लोगों को बात करने का एक और मौका मिल जाता। एक हेडलाइन मिल जाती। खैर भले आज ये दोनों ये इस दुनिया में ना हों लेकिन फैंस के बीच हमेशा जिंदा हैं।

English summary :
bollywood flashback bollywood veteran actor Dev Anand and Suraiya Love Story: Dev Anand, even though he had loved thousands of hearts on screen, but had the first love of Dev Anand in real life. Dev Sahib himself speaks openly about himself and Suraiya's Ishq.


Web Title: bollywood flashback bollywood veteran actor Dev Anand and Suraiya Love Story, untold story, biography

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे