डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने दुनिया को कहा अलविदा, किडनी कैंसर से थीं पीड़ित

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 23, 2018 10:21 AM2018-09-23T10:21:05+5:302018-09-23T22:37:53+5:30

बॉलीवुड को रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली डायरेक्टर कल्पना लाजमी का निधन हो गया है।

bollywood filmmaker kalpana lajmi director of rudaali passed away in mumbai | डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने दुनिया को कहा अलविदा, किडनी कैंसर से थीं पीड़ित

फाइल फोटो

मुंबई, 23 सितंबर:बॉलीवुड को रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली डायरेक्टर कल्पना लाजमी का निधन हो गया है। वह महज 61 साल की थीं।  रविवार सुबह 4.30 बजे मुंबई के एक अस्पलाल में उनका निधन हुआ है।

खबर के अनुसार कल्पना लंबे समय से किडनी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। कल्पना लाजिमी पेंटर ललिता लाजमी और फेमस डायरेक्टर गुरू दत्त भतीजी हैं। तबियत खराब होने के चलते उन्हें धीरुबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां  इलाज के दौरान उन्होंने आज अपनी आखिरी सांस ली है।

कहा जा रहा है कि पिछले तीन महीनों से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब थी। कल्पना को किडनी के साथ-साथ लीवर की भी समस्या थी। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने उनके निधन को लेकर ट्वीट करके ये जानकारी दी।


उन्हें फिल्म 'रुदाली' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड मिला था। कल्पना लाजमी ने 'एक पल', 'रुदाली' और 'चिंगारी' जैसी महिला केंद्रित फिल्में बनाई थी। जिसके चलते वह हमेशा फैंस के दिलो-दिमाग में बनी रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल 'लोहित किनारे' का भी डायरेक्शन किया। 2006 में फिल्म चिंगारी कल्पना की आखि‍री फिल्म थी।

Web Title: bollywood filmmaker kalpana lajmi director of rudaali passed away in mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे