निर्देशक गिरीश मलिक के 18 वर्षीय बेटे ने की थी खुदकुशी, शराब पीने से मना करने पर उठाया था ये कदम, पिता से हुई थी बहस

By अनिल शर्मा | Published: March 21, 2022 03:48 PM2022-03-21T15:48:40+5:302022-03-21T16:07:06+5:30

18 मार्च की दोपहर जब मनन होली खेलकर वापस घर आया तब यह घटना हुई। इसके फौरन बाद ही मनन को कोक‍िलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका। 20 मार्च को सिद्धार्थ हॉस्प‍िटल में पोस्टमॉर्टम किया गया।

Bollywood director Girish Malik18-year-old son dies by suicide after father asks him to stop drinking Police | निर्देशक गिरीश मलिक के 18 वर्षीय बेटे ने की थी खुदकुशी, शराब पीने से मना करने पर उठाया था ये कदम, पिता से हुई थी बहस

निर्देशक गिरीश मलिक के 18 वर्षीय बेटे ने की थी खुदकुशी, शराब पीने से मना करने पर उठाया था ये कदम, पिता से हुई थी बहस

Highlightsपुलिस ने बताया कि निर्देशक गिरीश मलिक के बेटे ने खुदकुशी की थीपुलिस ने बताया कि गिरीश के बेटे मनन शराब पीकर घर आए थे पिता के मना करने पर ये कदम उठाआखुदकुशी से पहले मनन की पिता गिरीश और मां से बहस भी हुई थी

मुंबईः बीते शुक्रवार बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक गिरीश मलिक के 18 वर्षीय बेटे ने अंधेरी में एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी।  इस बीच पुलिस ने इसे खुदकुशी बताया है और कहा कि निर्देशक के बेटे ने ये कदम पिता द्वारा शराब पीने से रोकने के बाद उठाया था। गौरतलब है कि पहले इसे एक हादसे के रूप में देखा गया था।

अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंसपेक्टर बंदोपंत बंसोडे ने मामले में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि  'मनन होली वाले दिन शराब पीकर घर आए थे और घर आने के बाद और शराब पीने लगे थे। जिस पर उनके पिता गिरीश ने उनसे शराब नहीं पीने के लिए कहा। पुलिस के मुताबिक मनन ने पिता की बात नहीं मानी। और उत्तेजना में आकर खिड़की से बाहर कूदकर छलांग लगा ली। पुलिस का यह भी दावा  है कि पिता से बहस करने से पहले मनन ने अपनी मम्मी से भी लड़ाई की थी।

गौरतलब है कि  18 मार्च की दोपहर जब मनन होली खेलकर वापस घर आया तब यह घटना हुई। इसके फौरन बाद ही मनन को कोक‍िलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका। 20 मार्च को सिद्धार्थ हॉस्प‍िटल में पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस से ईटाइम्स से आत्महत्या को कंफर्म किया है।

मनन के खिड़की से छलांक लगाने के दौरान उनके पिता गिरीश अपने कमरे में थे और उनकी मां किचन में काम कर रही थीं। हादसे के फौरन बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वे बच नहीं पाए। परिवार ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद मनन का  दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा। गिरीश मलिक का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है। गिरीश संजय दत्त की टोरबाज निर्देशित कर चुके हैं।

 

Web Title: Bollywood director Girish Malik18-year-old son dies by suicide after father asks him to stop drinking Police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे