प्रणब मुखर्जी के निधन से सदमे में बॉलीवुड सितारे, अजय देवगन से लेकर तापसी पन्नू तक ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

By अमित कुमार | Published: August 31, 2020 07:59 PM2020-08-31T19:59:44+5:302020-08-31T20:03:16+5:30

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया। आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं।’’

bollywood Celebs remember Pranab Mukherjee condolences pour on social media | प्रणब मुखर्जी के निधन से सदमे में बॉलीवुड सितारे, अजय देवगन से लेकर तापसी पन्नू तक ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

प्रणब मुखर्जी को याद कर इमोशनल हुए फिल्मी सितारे। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsप्रणब मुखर्जी के निधन की खबर पर राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक ने दुख व्यक्त किया है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारत ने एक महान राजनेता और सम्मानित नेता को खो दिया है। एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए भावुक कर देने वाली बात कही।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी उनके पुत्र अभिजीत ने दी। मुखर्जी 84 वर्ष के थे। मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि वह गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर पर राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक ने दुख व्यक्त किया है। 

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारत ने एक महान राजनेता और सम्मानित नेता को खो दिया है। मेरी संवेदना परिवार के साथ है। वहीं तापसी पन्नू  ने लिखा, "मुझे उनसे मिलने का सम्मान प्राप्त हुआ था।उनकी मौजूदगी में 'पिंक' देखी थी, उसके बाद पूरी टीम के लिए बहुत ही गर्मजोशी के साथ डिनर का आयोजन किया गया था। उस अनुभव और उनके विनम्र शब्दों और व्यवहार को कभी भुला नहीं सकती। आपकी बहुत याद आएगी सर।"

एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'वैचारिक और राजनीतिक रूप से सम्मानित। एक सच्चे राजनेता, भारत रत्न और भारत के पूर्व राष्ट्रपति। राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति।' वहीं  रितेश देशमुख ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'गहरा दुःख हुआ !! भारत के लिए एक बड़ा नुकसान। पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणब मुखर्जी सर को भारत के विकास, उनके कार्य और योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।' 

Web Title: bollywood Celebs remember Pranab Mukherjee condolences pour on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे