जया बच्चन के भाषण की बॉलीवुड हस्तियों ने प्रशंसा की, अनुभव सिन्हा, फरहान अख्तर, सोनम कपूर और तापसी पन्नू ने कहा-सलाम

By भाषा | Published: September 15, 2020 08:20 PM2020-09-15T20:20:18+5:302020-09-15T20:20:18+5:30

बच्चन ने राज्य सभा में अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी यह टिप्पणी लोक सभा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की टिप्पणी के एक दिन बाद आई। अभिनेता ने कहा था कि फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों का सेवन एक समस्या है।

Bollywood celebrities praised Jaya Bachchan's speech Anubhav Sinha, Farhan Akhtar, Sonam Kapoor and Taapsee Pannu | जया बच्चन के भाषण की बॉलीवुड हस्तियों ने प्रशंसा की, अनुभव सिन्हा, फरहान अख्तर, सोनम कपूर और तापसी पन्नू ने कहा-सलाम

अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा, '' मैं बड़ी होकर ऐसी बनना चाहूंगी।''

Highlightsप्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया समेत अनुभव सिन्हा, फरहान अख्तर, सोनम कपूर और तापसी पन्नू जैसे कलाकारों ने सांसद की तारीफ की।रनौत दावा कर चुकी हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे मूवी माफिया जिम्मेदार है और उन्होंने बॉलीवुड को 'गंदा नाला' बताया था।जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।

मुंबईः राज्यसभा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन द्वारा संसद में हिंदी फिल्म उद्योग को बदनाम करने को लेकर दिए गए बयान की उनके साथी कलाकारों ने तारीफ की है।

हालांकि बच्चन ने राज्य सभा में अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी यह टिप्पणी लोक सभा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की टिप्पणी के एक दिन बाद आई। अभिनेता ने कहा था कि फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों का सेवन एक समस्या है।

सांसद ने कहा कि वह मनोरंजन उद्योग को 'गंदा नाला' कहने वालों से असहमत हैं। प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया समेत अनुभव सिन्हा, फरहान अख्तर, सोनम कपूर और तापसी पन्नू जैसे कलाकारों ने सांसद की तारीफ की लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनके भाषण की आलोचना करते हुए एक पोस्ट लिखा।

रनौत दावा कर चुकी हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे मूवी माफिया जिम्मेदार है और उन्होंने बॉलीवुड को 'गंदा नाला' बताया था। बच्चन ने कहा कि मनोरंजन उद्योग रोजाना सीधे तौर पर पांच लाख लोगों को रोजगार देता है। उन्होंने लिखा, '' मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य जो खुद फिल्म उद्योग से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म उद्योग के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। गलत बात है।"

बच्चन साफ तौर पर किशन के बयान की तरफ इशारा कर रही थीं

बच्चन साफ तौर पर किशन के बयान की तरफ इशारा कर रही थीं। बच्चन के भाषण को शेयर करते हुए फिल्मनिर्माता अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, '' जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।

वहीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा, '' मैं बड़ी होकर ऐसी बनना चाहूंगी।'' बच्चन ने कहा कि फिल्म उद्योग सरकार के विभिन्न पहलों के साथ हमेशा खड़ा रहा है। बच्चन ने कहा, '' मैं उम्मीद करती हूं कि जिन लोगों ने यहां दौलत और शोहरत कमाई, सरकार उन लोगों से कहेगी कि वे इस तरह की भाषा का प्रयोग न करें। मेरा मानना है कि यह बहुत जरूरी है कि सरकार फिल्म उद्योग का समर्थन करे न कि इसे खत्म करे। कुछ लोगों की वजह से, आप पूरे उद्योग की छवि को खराब नहीं कर सकते हैं।''

वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि वह बच्चन से सहमत हैं कि फिल्म उद्योग ने संकट के समय हमेशा हाथ बढ़ाया है और यह अब 'कर्ज चुकाने' का समय है। प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी हैशटैग रिस्पेक्ट 'आदर' का इस्तेमाल किया। गिल्ड ने फिल्म उद्योग के साथ खड़े होने के लिए बच्चन का शुक्रिया अदा किया। इंडिया टुडे के साथ साक्षात्कार में मनोज बाजपेयी ने कहा कि फिल्म उद्योग को जिस तरह से मादक पदार्थ का अड्डा बताया जा रहा है, वह बिल्कुल 'अनुचित' है।

वहीं फिल्मनिर्माता जोया अख्तर, निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता-निर्माता निखिल द्विवेदी भी बच्चन के समर्थन में आए हैं। हालांकि अभनेत्री कंगना रनौत ने सीधे जया बच्चन से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, '' जया जी, क्या आप तब भी यही बात कहतीं जब मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा जाता, मादक पदार्थ दिया जाता, उत्पीड़न किया जाता? क्या आप तब भी यही बात बोलतीं जब अभिषेक लगातार धौंस और प्रताड़ना की शिकायत करते और एक दिन फांसी से लटके मिलते? हमारे लिए दया दिखाइए।''

Web Title: Bollywood celebrities praised Jaya Bachchan's speech Anubhav Sinha, Farhan Akhtar, Sonam Kapoor and Taapsee Pannu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे