कोरोना के खिलाफ लड़ाई की पहल में पीएम मोदी के साथ आए सेलेब्स, सलमान से कंगना तक सभी ने फैंस से की अपील

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 8, 2020 03:18 PM2020-10-08T15:18:23+5:302020-10-08T15:18:23+5:30

कोरोना के खिलाफ लड़ाई और देशवासियों से प्रधानमंत्री की अपील के बीच, फिल्म जगत की कई हस्तियों ने पीएम मोदी के अभियान का समर्थन किया है।

bollywood-came-in-support-of-pm-modis-initiative-united2fightcorona | कोरोना के खिलाफ लड़ाई की पहल में पीएम मोदी के साथ आए सेलेब्स, सलमान से कंगना तक सभी ने फैंस से की अपील

कोरोना के खिलाफ लड़ाई की पहल में पीएम मोदी के साथ आए सेलेब्स, सलमान से कंगना तक सभी ने फैंस से की अपील

Highlightsबॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने किया पीएम मोदी की मुहिम का समर्थनसलमान खान से लेकर कंगना रनौत तक, इन हस्तियों ने किए ट्वीट

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है, इसके साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'यूनाइट 2 फ़ाइट कोरोना' का समर्थन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया है। इसके साथ  ही देशवासियों से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरदर्शी प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।

 कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों और अन्य लोगों ने कोरोनो वायरस के खिलाफ अभियान में शामिल होने के लिए ट्विटर का सहारा लेते हुए अपना समर्थन जाहिर किया।

सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाइयों, बहनों और मित्रों, इस कठिन समय में केवल तीन चीजें करें। 6 फीट की दूरी, मास्क पहनो, हाथ धोएं और सैनिटाइज करें। चलो पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन को को लागू करें।'


राजकुमार राव ने भी सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ साफ रखना और मास्क लगाने को अपने लिए वैक्सीन के डोज बताया।

श्रद्धा कपूर ने भी दो गज की दूरी और मास्क को अपने लिए जरूरी बताया है।

कृति सेनन ने लिखा कि हमें पीएम मोदी के जन आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है।

फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने लिखा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत का हर नागरिक वॉरियर है। इसी तरह से ये लड़ाई जीती जा सकती है। शेखर ने लिखा, 'मैसेज फैलाएं, संक्रमण नहीं।'


कंगना रनौत ने लोगों से महामारी के समय में एकजुट होकर संघर्ष करने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के मामले भारत में आने के बाद से ही लगातार संक्रमण नियंत्रित करने के लिए लोगों से समय समय पर अपील करते रहे हैं। कोरोना काल में वो दौर भी देखने को मिला जब लोग एक बार फिर प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर एक साथ आ गए।

Web Title: bollywood-came-in-support-of-pm-modis-initiative-united2fightcorona

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे