किसानों की हालत देख छलका बॉलीवुड एक्ट्रेस का दर्द, कहा- वो ठंड में भी बहादुरी से जंग लड़ रहे हैं और हम....

By अमित कुमार | Published: December 23, 2020 02:18 PM2020-12-23T14:18:23+5:302020-12-23T14:27:33+5:30

किसान हमारे देश की समृद्धि का प्रतीक है। ऐसे में उनकी मौजूदा स्थिति पर लगातार सोशल मीडिया पर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Bollywood actress Simi Garewal prays for farmers Tweet goes viral | किसानों की हालत देख छलका बॉलीवुड एक्ट्रेस का दर्द, कहा- वो ठंड में भी बहादुरी से जंग लड़ रहे हैं और हम....

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकिसान को अपने हक के लिए सड़कों पर परेशान होता देख बहुत लोगों का दिल दुख रहा है।सोशल मीडिया पर लगातार लोग किसानों को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने भी किसानों के समर्थन में दिल छू लेने वाली बात लिखी है।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर जगह-जगह किसान धरणा प्रदर्शन कर रहे हैं। कड़ाके के इस ठंड में किसानों की हालत देखकर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी दुख प्रकट कर चुके हैं। सर्दी में किसानों का दर्द देख अब उनकी हालत पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। 

किसानों का समर्थन करते हुए सिमी गरेवाल ने ट्वीट में लिखा, "हम आराम से अपने घरों में बैठें हैं, जबकि हमारे किसान भाई अपने अस्तित्व और अधिकारों के लिए इस ठंड में भी बहादुरी से जंग लड़ रहे हैं। यह दिल तोड़ने वाला है। भगवान इन योद्धाओं को सुरक्षित रखना। सोशल मीडिया पर सिमी गरेवाल के इस ट्वीट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

इतिहास के पन्नों में 23 दिसंबर के दिन का संबंध तमाम उतार-चढ़ावों से है, लेकिन भारत में इस दिन को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। दरअसल इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था, जिन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी। भारत सरकार ने वर्ष 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। 

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों को लेकर संवेदनशील है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी सूरत में किसानों का अहित नहीं होने देंगे। ‘किसान दिवस’ के अवसर पर किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और किसानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है। भारत में 23 दिसंबर ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Web Title: Bollywood actress Simi Garewal prays for farmers Tweet goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे