आदित्य पंचोली की फिर से बढ़ी मुसीबतें, वर्सोवा पुलिस थाने में एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

By मेघना वर्मा | Updated: January 22, 2019 08:34 IST2019-01-22T08:34:52+5:302019-01-22T08:34:52+5:30

पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो  मैकेनिक ने आदित्य पंचोली की कार को ठीक किया था, और जब उसने अपने काम के रुपए मांगे तो वह उसको जान से माने की धमकी देने लगे।

bollywood actor aditya pancholi charged for allegedly abusing threatening mechanic | आदित्य पंचोली की फिर से बढ़ी मुसीबतें, वर्सोवा पुलिस थाने में एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

आदित्य पंचोली की फिर से बढ़ी मुसीबतें, वर्सोवा पुलिस थाने में एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले आदित्य पंचोली एक बार फिर से मुसीबत में पड़ गए हैं। मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में आदित्य के खिलाफ संज्ञेय एफआईआर दर्ज करायी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को आदित्य ने एक कार मेकेनिक को जान से मारने की धमकी दे डाली। विवाद कुछ बिल को लेकर बताया जा रहा है। 

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब 47 साल के कार मेकेनिक मोसीन कादर ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। मैकेनिक का आरोप है कि आदित्य ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी। मैकेनिक ने पंचोली पर 2.82 लाख रुपये एठने का आरोप भी लगाया है। 



 

पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो  मैकेनिक ने आदित्य पंचोली की कार को ठीक किया था, और जब उसने अपने काम के रुपए मांगे तो वह उसको जान से माने की धमकी देने लगे। इस घटना पर एनआई ने एक ट्वीट भी किया है जिसके मुताबिक कार मैकेनिक ने आरोप लगाया है कि उसने आदित्य की कार ठीक की थी। 

जब मेकेनिक ने अपना मेहनताना मांगा तो एक्टर उनको जान से मारने की धमकी दे डाली। स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक मैकेनिक का कहना है कि पहले तो आदित्य ने पैसे सही समय पर देने की बात कही थी। लेकिन घर लौटने के बाद जब उन्हें कॉल और मैसेज किए तो एक्टर ने जवाब देना बंद कर दिया।

Web Title: bollywood actor aditya pancholi charged for allegedly abusing threatening mechanic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे