बर्थडे स्पेशल: अपनी अदाओं से बनाया था दर्शकों को दीवाना, 14 साल की उम्र में बनी 'बालिका बधू'

By स्वाति सिंह | Published: April 26, 2018 05:00 AM2018-04-26T05:00:48+5:302018-04-26T05:00:48+5:30

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1953 को कलकत्ता में हुआ था।  उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1967 में एक बंगला फ़िल्म 'बालिका वधू' से की थी। उस वक्त यह फिल्म काफी सुपरहिट रही।  

Birthday Special: moushumi chatterjee play role of Balika badhu at age of 14 | बर्थडे स्पेशल: अपनी अदाओं से बनाया था दर्शकों को दीवाना, 14 साल की उम्र में बनी 'बालिका बधू'

बर्थडे स्पेशल: अपनी अदाओं से बनाया था दर्शकों को दीवाना, 14 साल की उम्र में बनी 'बालिका बधू'

मुंबई, 26 अप्रैल: बॉलीवुड की मसहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी का अपने जमाने में काफी शुमार था। मौसमी ने 70 और 80 के दशक में अपनी रूमानी अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। आज उनका जन्मदिन है। मौसमी का जन्म 26 अप्रैल 1953 को कलकत्ता में हुआ था।  उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1967 में एक बंगला फ़िल्म 'बालिका वधू' से की थी। उस वक्त यह फिल्म काफी सुपरहिट रही।  

मौसमी ने बहुत की कम उम्र में अपने करियर की शुरूआत की थी। उतनी ही जल्दी वह शादी के बंधन में भी बंध गई थी। मौसमी ने मसहूर सिंगर हेमंत कुमार के बेटे रीतेश से शादी की।  इसके बाद 18 साल की उम्र में ही मां बन गई।  अपने शुरूआती इंटरव्यू में मौसमी ने बताया था कि वह 18 साल की उम्र में एक बेटी की मां बन गई थी। तब डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मेरे नर्सिंग होम में पहली बार एक बेबी ने बेबी को जन्म दिया। 

एक इंटरव्यू के दौरान मौसमी ने बताया कि जब  फिल्म रोटी कपड़ा और मकान' के समय वह प्रेग्नेट थीं बावजूद इसके मैनें रेप सरवाइवर तुलसी का किरदार निभाया था। इसकी शूटिंग के दौरान काफी मुश्किल हुई थी। उन्होंने बताया कि वह इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी।  लेकिन आखिरकार उन्होंने इस किरदार को भी बखूबी से निभाया। रोटी कपड़ा और मकान के लिए मौसमी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फ़िल्म फेयर पुरस्कार का नामांकन मिला। 

मौसमी चटर्जी की मसहूर फिल्मे-

मौसमी की कुछ अन्य सुपरहिट फ़िल्मों में कच्चे धागे, जहरीला इंसान, स्वर्ग नरक, फूल खिले है गुलशन गुलशन, मांग भरो सजना, ज्योति बने ज्वाला, दासी, अंगूर,घर एक मंदिर, घायल, संतान, जल्लाद, करीब, ज़िंदगी  रॉक्स आदि हैं।

Web Title: Birthday Special: moushumi chatterjee play role of Balika badhu at age of 14

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे