Birthday Special: जब बिजनेस के कारण डिप्रेशन में चले गए थे कैलाश खेर, इस गाने से मिली पहचान

By मेघना वर्मा | Published: July 7, 2019 07:16 AM2019-07-07T07:16:38+5:302019-07-07T07:16:38+5:30

मीटू मूवमेंट के तहत कैलाश खेर का नाम सामने आया था। सिंगर सोना महामात्रा और वर्षा सिंह धनोआ ने कैलाश खेर पर सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था।

Birthday Special: know all about kailash kher life and his music career | Birthday Special: जब बिजनेस के कारण डिप्रेशन में चले गए थे कैलाश खेर, इस गाने से मिली पहचान

Birthday Special: जब बिजनेस के कारण डिप्रेशन में चले गए थे कैलाश खेर, इस गाने से मिली पहचान

अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सिंगर कैलाश खेर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। संगीत की दुनिया में राज करने वाले कैलाश खेर का जन्म 7 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉग करने वाले कैलाश कैसे संगीत की दुनिया के बादशाह बने आइए हम बताते हैं आपको।

विदेशी लोगों को सिखाते थे संगीत

कैलाश खेर को संगीत से बेहद प्यार था। 13 साल की उम्र में घरवालों से लड़कर वो दिल्ली संगीत की शिक्षा प्राप्त करने आये थे। वहीं दिल्ली में कमाई और गुजर-बसर के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी तो कैलाश ने विदेशी लोगों को संगीत सिखाना शुरू कर दिया। 

जब डिप्रेशन के हो गए थे शिकार

दिल्ली में रहते हुए 1999 में कैलाश खेर ने अपनी फैमिली के बिजनेस को संभाला। इसी सन् में उन्हें कारोबार में बहुत नुकसान हुआ। आलम ये आ पहुंचा कि कैलाश पूरी तरह से कंगाल हो गए। इसी की वजह से सिंगर डिप्रेशन में भी चले गए। 

मुंबई आकर भी नहीं बनी बात

कैलाश ने जब खुद पर कंट्रोल पाया तो मुंबई अपना करियर बनाने आ पहुंचे। मगर यहां आकर भी बात ना बनी। रोज स्टूडियो के चक्कर काटने के बाद बड़ी मुश्किल से उन्हें राम संपत ने एक ऐड में जिंगल गाने के लिए बुलाया जिसके लिए उन्हें करीब पांच हजार रूपए मिले। 

अल्ला के बंदे गाने ने दी पहचान

काफी स्ट्रगल के बाद कैलाश के गाने अल्ला के बंदे ने हिट कर दिया। इस गाने ने कैलाश को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। कैलाश खेर 18 भाषाओं में गाने गा चुके हैं। 300 से अधिक गाने सिर्फ बॉलीवुड में गाए हैं। 

मीटू में आया था कैलाश खेर का नाम

मीटू मूवमेंट के तहत कैलाश खेर का नाम सामने आया था। सिंगर सोना महामात्रा और वर्षा सिंह धनोआ ने कैलाश खेर पर सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। सिंगर ने कहा था कि कैलाश खेर उनसे मिलना चाहते थे। जब वो उनसे  मिली और उनकी कार में बैठी तो कैलाश ने उनकी जांघो पर हाथ रखा। 

सिर्फ यही नहीं रिकॉर्डिंग रूम में भी उनके साथ बदतमीजी की। वहीं इन आरोपो पर माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि इन सभी आरोपों के बारे में पता चला तो निराशा हुई बाकी कैलाश खेर ने गलतफहमी के लिए माफी भी मांगी।
 

Web Title: Birthday Special: know all about kailash kher life and his music career

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे