Grammy Awards 2020 LIST: 18 वर्षीय बिली एलिश ने जीते 5 ग्रैमी अवार्ड्स, मिशेल ओबामा भी विजेताओं में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 08:48 AM2020-01-28T08:48:44+5:302020-01-28T08:48:44+5:30

18 दिसंबर 2001 को जन्मीं बिली एक्ट्रेस मैगी बेअर्ड और एक्टर पैट्रिक ओकॉनेल की बेटी है। 

Billie Eilish sweeps Grammy Awards, wins 5 trophies for first album | Grammy Awards 2020 LIST: 18 वर्षीय बिली एलिश ने जीते 5 ग्रैमी अवार्ड्स, मिशेल ओबामा भी विजेताओं में शामिल

बिली एलिश (फाइल फोटो)

Highlightsबिली को संगीत और गाने लिखना उनकी मां ने सिखाया. महज चार साल में बिली ने गाने लिखने शुरू कर दिया था. सिर्फ 8 साल में वह टैलेंट शो में भाग लेने लगी थीं.

गायिका बिली एलिश ने 2020 में ग्रैमी में 5 बड़े पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। 18 वर्षीय एलिश एलबम ऑफ द ईयर ट्रॉफी जीतने वाली सबसे कम उम्र की, अकेले प्रस्तुति देने वाली गायिका बन गई हैं। एलिश को सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एलबम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। वह पिछले 39 वर्षों में चार बड़ी ट्रॉफियां जीतने वाली पहली कलाकार भी बन गई हैं। 

‘बिकमिंग’ के लिए मिला ग्रैमी पुरस्कार

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अपनी ऑडियो बुक ‘बिकमिंग’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया। लॉस एंजिलिस में रविवार को आयोजित 2020 ग्रैमी के पूर्व समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। ‘बिकमिंग’ में मिशेल ओबामा ने अपने जीवन और बतौर प्रथम महिला व्हाइट हाउस में बिताए समय को बयां किया है। इससे पहले उनके पति एवं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को इसी श्रेणी में 2006 में ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’ और 2008 में ‘द ऑडेसिटी ऑफ होप’ के लिए ग्रैमी मिल चुका है।

Web Title: Billie Eilish sweeps Grammy Awards, wins 5 trophies for first album

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे