बर्थडे स्पेशल: इस डायरेक्टर की सलाह पर भूमि पेडनेकर ने रखा बॉलीवुड में कदम, जानें कुछ खास बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 18, 2018 11:17 AM2018-07-18T11:17:36+5:302018-07-18T11:17:36+5:30

भूमि पेडनेकर भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। भूमि आज 29 साल की हो गई हैं।

bhumi pednekar birthday special:bhumi pednekar unkown facts | बर्थडे स्पेशल: इस डायरेक्टर की सलाह पर भूमि पेडनेकर ने रखा बॉलीवुड में कदम, जानें कुछ खास बातें

बर्थडे स्पेशल: इस डायरेक्टर की सलाह पर भूमि पेडनेकर ने रखा बॉलीवुड में कदम, जानें कुछ खास बातें

भूमि पेडनेकर भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। भूमि आज 29 साल की हो गई हैं। अभिनेत्री का जन्म 18 जुलाई 1989 कों मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। वह अपनी पहली ही फिल्म से चर्चा में आ गईं थी। भूमि के पिता सतीश पेडनेकर एक मराठी हैं और उनकी मां सुमित्रा हुडा पेडनेकर हरियाणा से हैं। भूमि की अबतक लगभग हर फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई है। आइए भूमि के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ीं कुछ खास बातें-

अभिनेत्री से पहले का काम

भूमि पहले बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री काम नहीं करना चाहती थीं। ऐसे में फिल्मों में आने से पहले वह यशराज फ़िल्म्स में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करती थीं और वह इसी में अपना करियर बनाना चाहती थीं।

इनकी सलाह पर बनी अभिनेत्री

एक साक्षात्कार में भूमि ने खुद कहा था कि उनकें फिल्मों में आने की वजह मनीष शर्मा बने हैं। मनीष ने जब इन्हे एक बार परफॉर्म करतें देखा तो अपनीं आने वाली फिल्म के लिए ऑफर दिया जिन्हें भूमि ने स्वीकार कर लिया था। ये फिल्म दम लाकर हईशा थी। अपनीं पहली ही फिल्म में इन्हें आयुष्मान खुराना जैसे रॉकस्टार फिल्मनेता के साथ काम करने का अवसर मिला था।

भूमि के स्टार आइडल

भूमि ऐसे में अब तक के करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन फिर वह सलमान को फेवरेट एक्टर मानती  हैं और करिश्मा कपूर कों फेवरेट अभिनेत्री मानती हैं |

पहली फिल्म में रोल

 2015 में बनी फिल्म दम लगा के हईशा से  भूमि ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनका वजन 86 किलोग्राम तक था। जो भूमि के लिए एक कठिन टास्क था। कहते हैं 50 किलों के वजन की भूमि को 90 किलों तक वजन बढ़ाना और फिल्म के बाद इसे फिर से हटाना जिसमे वो सफलतापूर्वक पास हुई। दम लगा के हईशा ने बॉक्स ऑफिस पर 305 करोड़ रूपयें की कमाई की थी। 

भूमि के पुरस्कार

महज कुछ फिल्मों में काम करने के बाद भी आज भूमि के पुरस्कार सूची काफी लम्बी हैं। दम लगा के हईशा के लिए इन्हे फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू वुमेन अभिनेत्री का खिताब मिल चूका हैं। इतना ही नहीं इसके अलावाप्रोड्यूसर्स गिल्ड,ज़ी सिने,स्टारडस्ट,बिग स्टार एंटरटेनमेंट,इन्टरनेशनल इंडियन फिल्म अवार्ड भी वह अपने नाम कर चुकी हैं।

Web Title: bhumi pednekar birthday special:bhumi pednekar unkown facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे