भोजपुरी और TV एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, मरने से पहले किया था फेसबुक लाइव

By पल्लवी कुमारी | Published: August 7, 2020 05:50 AM2020-08-07T05:50:03+5:302020-08-07T05:50:03+5:30

40 वर्षीय भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक की आत्महत्या की खबर जिस दिन आई उसी दिन (6 अगस्त) टीवी के जाने-माने नाम शमीर शर्मा का भी शव उनके मुंबई स्थित घर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। शमीर शर्मा टीवी धारावाहिक कहानी घर-घर से काफी फेमस हुए थे।

Bhojpuri and TV actress Anupama Pathak dies by suicide in Mumbai | भोजपुरी और TV एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, मरने से पहले किया था फेसबुक लाइव

Anupama Pathak, Bhojpuri and TV actress (File Photo)

Highlightsभोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में बाय-बाय और गुड नाइट लिखा है। भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक अपने आखिरी फेसबुक लाइव में धोखे और भरोसे की बात करती हैं।

मुंबई:महाराष्ट्र के मुंबई में 40 वर्षीय भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने आत्महत्या कर ली है। खबर के मुताबिक भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक मुंबई के दहिसर इलाके स्थित अपने घर में कथित तौर फांसी लगाकर जान दे दी है। मुंबई के दहिसर में स्थित घर में उनकी बॉडी फंदे पर लटकती पाई गई है। अनुपमा पाठक ने खुदखुशी से एक दिन पहले फेसबुक लाइव पर आई थी। अनुपमा पाठक के घर से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। 

क्या लिखा है अनुपमा पाठक ने सुसाइड नोट में? 

न्यूज एजेंसी INAS के मुताबिक अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें अनुपमा उन्होंने किसी मनीष झा नाम के शख्स का नाम लिखा है और कहा है कि ये मनीष झा नाम का शख्स उनका टू व्हीलर ले लिया था और बाद में इसे वापस करने से इनकार कर दिया। 

सुसाइड नोट में अनुपमा ने लिखा है कि उन्होंने अपने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपये लगाए थे। कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे लेकिन उन्होंने नहीं किया। 

फेसबुक लाइव में अनुपमा पाठक ने क्या कहा? 

अनुपमा पाठक ने फेसबुक लाइव में कहा है कि यूं तो वह फेसबुक लाइव पर नहीं आती हैं लेकिन आज कुछ बातें शेयर करने आई हैं। अनुपमा पाठक अपने फेसबुक लाइव में धोखे की बात कर रह हैं। वह कह रही हैं कि उन्हें किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। 

उन्होंने कहा है कि किसी की कोई दिक्कत का हल नहीं निकलाता है। वह लोगों से कहती हैं कि आप खुद आजमाकर देखिए कोई इस तरह (सुसाइट) का कदम तब ही उठाता है, जब वह पूरी तरह से थक और हार जाता है। 

भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में बाय-बाय और गुड नाइट लिखा है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। 

Web Title: Bhojpuri and TV actress Anupama Pathak dies by suicide in Mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे