इच्छाधारी भेड़िया बने वरुण धवन, एक्टर की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

By मनाली रस्तोगी | Published: October 19, 2022 02:09 PM2022-10-19T14:09:33+5:302022-10-19T14:17:50+5:30

वरुण धवन अरुणाचल प्रदेश में एक 'इच्छाधारी भेड़िया' में बदल जाते हैं, और तबाही मचाते हैं। फिल्म इसी साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Bhediya trailer releases Varun Dhawan transforms into werewolf | इच्छाधारी भेड़िया बने वरुण धवन, एक्टर की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

इच्छाधारी भेड़िया बने वरुण धवन, एक्टर की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Next
Highlightsफिल्म इसी साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी हैं।दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म 2डी और 3डी में हिंदी, तेलुगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन अभिनीत अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म भेड़िया का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया। लगभग तीन मिनट की लंबी क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे वरुण धवन भेड़िये के काटने के बाद कैसे वेयरवोल्फ में बदल जाते हैं। ट्रेलर में कॉमेडी भी दिखाई गई है। इस दौरान वरुण के दोस्त यह समझने की कोशिश करते हैं कि वो किस दौर से गुजर रहा है।

ट्रेलर में वरुण को वेयरवोल्फ में बदलते हुए और कृति को अपने शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। वरुण का किरदार भास्कर अपने दोस्तों के साथ जवाब खोजने की कोशिश करता है। ट्रेलर में वरुण धवन को अपने दोस्तों पर गुस्सा करते हुए भी देखा जाता है। भास्कर के दोस्त चर्चा करते हैं कि कैसे वो एक 'इच्छाधारी भेड़िया (पौराणिक वेयरवोल्फ)' में बदल रहा है।

वीडियो में वरुण धवन बताते हैं कि कैसे वह एक वेयरवोल्फ में बदल जाता है और उसे पता नहीं होता कि हर रात कैसे बदलाव होते हैं। वह अपने नाखूनों की तुलना 'रामपुरी चाकू' और दांतों की तुलना ड्रैकुला से करते हैं। ट्रेलर में वरुण, कृति सैनन और उनके दोस्त उसका इलाज खोजने की कोशिश करते हैं। वीडियो बैकग्राउंड में बज रहे द जंगल बुक के टाइटल सॉन्ग जंगल जंगल बात चली है के साथ खत्म होता है।

फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी हैं। अमर कौशिक द्वारा अभिनीत फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म 2डी और 3डी में हिंदी, तेलुगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Web Title: Bhediya trailer releases Varun Dhawan transforms into werewolf

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे