Bhavana Menon Sexual Harassment case: भावना मेनन ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा- मैं अब एक पीड़ित नहीं हूं
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 7, 2022 16:29 IST2022-03-07T16:23:07+5:302022-03-07T16:29:25+5:30
साउथ एक्ट्रेस भावना मेनन ने इस पांच साल पुराने मामले को लेकर कहा कि मेरी गरिमा और आत्म सम्मान के लाखों टुकड़े कर दिए गए। उन्होंने कहा कि मैं तबाह हो गई और अब वापस अपने गौरव को हासिल करना चाहती हूं।

Bhavana Menon Sexual Harassment case: भावना मेनन ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा- मैं अब एक पीड़ित नहीं हूं
मलयालम अभिनेता दिलीप से जुड़े यौन शोषण और मारपीट मामले को लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा भावना मेनन चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में भावना अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आईं। बता दें कि हाल-फिलहाल में एक्ट्रेस ने अपने अपहरण और यौन शोषण के पांच साल बाद अपनी बार रखी थी। भावना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा किया था जिसमें उन्होंने यौन शोषण मामले का जिक्र किया।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मुझे अपमानित करने, चुप कराने और अलग-थलग करने के कई प्रयास किए गए। उन्होंने आगे ये भी लिखा था कि पीड़ित बनने से लेकर सर्वाइवर बनने तक का...यह आसान सफर नहीं रहा है। वहीं, एक यूट्यूब चैनल को द मोजो स्टोरी को दिए गए एक लाइव इंटरव्यू में भावना मेनन ने कहा कि वो बिना परिणाम के बारे में सोचे अपनी लड़ाई लड़ेंगी।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "मेरा ट्रायल साल 2020 में हुआ और मुझे 15 दिनों के लिए कोर्ट जाना पड़ा। वे 15 दिन जब मैं अदालत में थी, वह एक अलग स्तर का दर्दनाक अनुभव था।" मेनन ने इस पांच साल पुराने मामले को लेकर कहा कि मेरी गरिमा और आत्म सम्मान के लाखों टुकड़े कर दिए गए। मैं तबाह हो गई और अब वापस अपने गौरव को हासिल करना चाहती हूं।
उन्होंने आगे कहा, "इसलिए जब 15 सुनवाई के बाद मैं आखिरी दिन अदालत से बाहर आई तो मैं एक सर्वाइवर की तरह महसूस कर रही थी और महसूस किया कि मैं अब एक पीड़ित नहीं हूं। अगर मैं इससे बच गई तो मैं न केवल अपने लिए बल्कि उन सभी महिलाओं की गरिमा के लिए भी खड़ी हूं जो मेरे बाद आएंगी।" गौरतलब है कि यह मामला एक बार फिर से चर्चा में है। मामला 2017 का है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार जब अभिनेत्री शूटिंग सेट से वापस लौट रही थीं, तब कार में उसे किडनैप कर उसके साथ रेप किया गया था। कुछ लोग अभिनेत्री की कार का पीछा कर रहे थे और उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ड्राइवर ने कार रोक दी और देखने के लिए नीचे उतरा। इसी बीच अभिनेत्री की कार का पीछा कर रही कार में से कुछ लोग नीचे उतरकर उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में ले गए और वारदात को अंजाम दिया।