Basu Chatterjee Death: बासु चटर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- उनके काम ने लोगों के दिलों को छुआ

By भाषा | Published: June 4, 2020 04:14 PM2020-06-04T16:14:06+5:302020-06-04T16:14:06+5:30

बासु चटर्जी ने छोटी सी बात, बातों बातों में, खट्टा मीठा, चमेली की शादी, रजनीगंधा, चितचोर, पिया का घर, सारा आकाश, स्वामी, शौकीन जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में डायरेक्ट की।

Basu Chatterjee Death PM Narendra Modi said about him | Basu Chatterjee Death: बासु चटर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- उनके काम ने लोगों के दिलों को छुआ

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ बासु चटर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनका काम शानदार और संवेदनशील था । उनके काम ने लोगों के दिलों को छूआ । ’’ फिल्मों में बासु चटर्जी के योगदान के लिए 7 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और दुर्गा के लिए 1992 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज फिल्मकार बासु चटर्जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनके काम ने लोगों के दिलों को छूआ । मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ बासु चटर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनका काम शानदार और संवेदनशील था । उनके काम ने लोगों के दिलों को छूआ । ’’ 

उन्होंने जटिल और सामान्य भावनाओं को अभिव्यक्त किया और लोगों की मुश्किलों को पेश करने का काम किया । उन्होंने चटर्जी के परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, ‘‘ ओम शांति ।’’बासु चटर्जी ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर बेहतरीन फ़िल्में दी है।

हिंदी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इंडस्ट्री में बासु दा (Basu Da) के नाम से जाने जाने वाले बासु चटर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में 70 और 80 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में बनाई। जिस दौर में एक्शन फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था। 

बासु दा के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अशोक पंडित ने ट्वीट करके लिखा है कि लेजेंडरी फिल्म मेकर बासु चटर्जी का अब इस दुनिया में नहीं रहें। गौरतलब है कि चटर्जी (93) अधिक उम्र से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे और बृहस्पतिवार को उनका निधन हो गया । उन्होंने रजनीगंधा और चितचोर जैसी शानदार फिल्में बनाई थी। 

फिल्मों में बासु चटर्जी के योगदान के लिए 7 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और दुर्गा के लिए 1992 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। 2007 में उन्हें आईफा ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था। 1969 से लेकर 2011 तक बासुदा फिल्मों के निर्देशन में सक्रिय रहे।

Web Title: Basu Chatterjee Death PM Narendra Modi said about him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे