बर्थडे स्पेशल बप्पी लाहिड़ी : कभी माइकल जैक्सन भी थे इस सिंगर के फैन, जानें जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 27, 2018 09:22 AM2018-11-27T09:22:34+5:302018-11-27T09:22:34+5:30

Bappi Lahiri Birthday, Biography, Unknown facts, Famous Songs: बॉलीवुड में अपने डिस्को की धुन से फैंस को दीवाना करने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का आज जन्मदिन है।

bappi lahiri birthday special- facts about his life | बर्थडे स्पेशल बप्पी लाहिड़ी : कभी माइकल जैक्सन भी थे इस सिंगर के फैन, जानें जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

बर्थडे स्पेशल बप्पी लाहिड़ी : कभी माइकल जैक्सन भी थे इस सिंगर के फैन, जानें जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

 बॉलीवुड में अपने डिस्को की धुन से फैंस को दीवाना करने वाले मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का आज जन्मदिन है। बप्पी का जन्म  27 नवंबर 1952 को कोलकाता में हुआ था। बप्पी अपने गानों के अलावा अपने खास अंदाज के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं। बप्पी को फैंस हमेशा सोने से हदे हुए ही देखते हैं।

- कहते हैं उन्होंने महज 3 साल की उम्र से तबला बजाना शुरू कर दिया था। वो इसलिए क्योंकि वह संगीत घराने से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता अपरेश लाहिड़ी भी प्रसिद्ध बंगाली गायक थे और उनकी माता बांसरी लाहिड़ी संगीतकार थीं।
- 19 साल की उम्र में कोलकाता छोड़कर मुंबई आने वाले इस कालाकर को असली पहचान 1975 में मिली जब उन्होंने फिल्म 'जख्मी' में मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के साथ गीत गाया था।
-सिनेमा में शुरुआत उन्होंने 70 के दशक में की और उसके बाद 80 के दशक में उन्होंने जमकर कमाल किया।लेकिन अगर 90 के दशक की बात की जाए तो बप्पी के लिए ये खास नहीं रखा था।
- किशोर कुमार के रिश्तेदार होने का फायदा उनको सिनेमा में काफी हदतक मिला था।
- कहते हैं फिल्म म्यूजिक में पॉप का मिक्चर करने का श्रेय बप्पी दा को ही जाता हैं, उनके इस प्रयोग ने बॉलीवुड की दिशा बदलकर रख दी थी।
- उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकार्ड भी दर्ज किया है। उन्होंने एक दिन में सबसे ज्यादा गीत रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान बनाया है।
-सबसे खास बता ये है कि वह इकलौते संगीतकार हैं, जिन्हें किग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ने मुंबई में आयोजित अपने पहले शो में बुलाया था, यह लाइव शो 1996 में आयोजित किया गया था
-2014 चुनाव में बप्पी लाहड़ी ने बीजेपी की तरफ से पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से चुनाव लड़ा था। चुनाव आयोग में दाखिल बप्पी लाहड़ी के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 1 किलो 700 ग्राम सोना है। इसकी कीमत 51 लाख हैं।

English summary :
Bappi Lahiri Birthday, Biography, Unknown facts, Famous Songs: Today is the birthday of famous musician and singer Bappi Lahiri. Bappi was born on 27 November 1952 in Kolkata. Apart from his songs, Bappi is known among his fans for his special style. Bappi is always seen wearing gold.


Web Title: bappi lahiri birthday special- facts about his life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे