‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘सत्या’ के अभिनेता अनुपम श्याम ICU में, परिवार ने सोनू सूद, सलमान और आमिर खान से मांगी मदद

By भाषा | Published: July 28, 2020 05:38 PM2020-07-28T17:38:40+5:302020-07-28T17:38:40+5:30

फिल्म ‘सत्या’ में साथ काम कर चुके अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भी परिवार से संपर्क किया है। अनुराग ने कहा,"आर्थिक समस्या के कारण हम उनका अच्छा इलाज नहीं करा पाए।

'Bandit Queen', 'Slumdog Millionaire', 'Satya' actor Anupam Shyam ICU family seeks help from Sonu Sood, Salman and Aamir Khan | ‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘सत्या’ के अभिनेता अनुपम श्याम ICU में, परिवार ने सोनू सूद, सलमान और आमिर खान से मांगी मदद

2009 में स्टार प्लस पर प्रसारित “मन की आवाज:प्रतिज्ञा” में अपने रुढ़िवादी किरदार ठाकुर सज्जन सिंह ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया।

Highlights“चूंकि हम उन्हें वहां भर्ती नहीं करा सकते थे, इसलिए हम उन्हें लाइफलाइन अस्पताल ले गए। वह फिलहाल आईसीयू में हैं।” अभिनेता के परिवार ने उनके दोस्तों, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की परमार्थ संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से संपर्क कर आर्थिक मदद मांगी है।बीइंग ह्यूमन की वेबसाइट के माध्यम से उनसे संपर्क किया है। मुझे मनोज वाजपेयी का भी फोन आया और उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया है।

मुंबईः टेलीविजन धारावाहिक “मन की आवाज:प्रतिज्ञा” से मशहूर हुए अभिनेता अनुपम श्याम को सोमवार को गुर्दे में संक्रमण के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया।

अभिनेता के भाई अनुराग के अनुसार उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में एपेक्स किडनी केयर में अनुपम का डायलिसिस चल रहा था। अनुपम (62 साल) को सोमवार को डायलिसिस में समस्या आने के बाद गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अनुराग ने पीटीआई-भाषा के बताया, “चूंकि हम उन्हें वहां भर्ती नहीं करा सकते थे, इसलिए हम उन्हें लाइफलाइन अस्पताल ले गए। वह फिलहाल आईसीयू में हैं।” अभिनेता के परिवार ने उनके दोस्तों, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की परमार्थ संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से संपर्क कर आर्थिक मदद मांगी है।

फिल्म ‘सत्या’ में साथ काम कर चुके अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भी परिवार से संपर्क किया है। अनुराग ने कहा,"आर्थिक समस्या के कारण हम उनका अच्छा इलाज नहीं करा पाए। मैंने उनके दोस्तों को उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया है और बीइंग ह्यूमन की वेबसाइट के माध्यम से उनसे संपर्क किया है। मुझे मनोज वाजपेयी का भी फोन आया और उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया है।”

लगभग तीन दशक के लंबे करियर में, अनुपम ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘दिल से, लगान’, हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया। हालांकि, साल 2009 में स्टार प्लस पर प्रसारित “मन की आवाज:प्रतिज्ञा” में अपने रुढ़िवादी किरदार ठाकुर सज्जन सिंह ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया। 

Web Title: 'Bandit Queen', 'Slumdog Millionaire', 'Satya' actor Anupam Shyam ICU family seeks help from Sonu Sood, Salman and Aamir Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे