सोशल मीडिया पर Grahan सीरीज को बैन करने की उठी मांग, जानिए क्या है विवाद

By अनिल शर्मा | Published: June 23, 2021 10:13 AM2021-06-23T10:13:25+5:302021-06-23T10:31:30+5:30

बीबी जगीर कौर ने 1984 सिख नसलकुशी की घटनाओं पर अधारित वेब सीरीज ‘ग्रहण ’की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। आउटलुक के मुताबिक बीबी जगीर कौर ने सोमवार को कहा कि वेब सीरीज में सिख नसलकुशी का दोष एक सिख किरदार पर ही लगाया जा रहा है, जो बहुत ही निंदनीय और मनगढंत है।

ban Grahan webseries on twitter social media know what is the controversy | सोशल मीडिया पर Grahan सीरीज को बैन करने की उठी मांग, जानिए क्या है विवाद

सोशल मीडिया पर Grahan सीरीज को बैन करने की उठी मांग, जानिए क्या है विवाद

Highlightsआरोप है कि इस वेबसीरीज में सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया हैशिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर सूचना प्रसारण मंत्रालय को एक खत भी लिखा हैवेब सीरिज ‘ग्रहण’ 24 जून को डिज्नी हाटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ग्रहण वेब सीरीज के बैन की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर सिख समुदाय इसके बैन की मांग करते हुए हैशटैग #BanGrahanWebSeries चला रहे हैं। उनका आरोप है कि इस वेबसीरीज में सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। इस बाबत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर सूचना प्रसारण मंत्रालय को एक खत भी लिखा है। 

बीबी जगीर कौर ने 1984 सिख नसलकुशी की घटनाओं पर अधारित वेब सीरीज ‘ग्रहण ’की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। आउटलुक के मुताबिक बीबी जगीर कौर ने सोमवार को कहा कि वेब सीरीज में सिख नसलकुशी का दोष एक सिख किरदार पर ही लगाया जा रहा है, जो बहुत ही निंदनीय और मनगढंत है।

कौर ने आगे कहा कि वेब सीरीज के निर्माता अजय राय और डिज्नी हाटस्टार के प्रमुख सुनील रायन को बीबी निरप्रीत कौर की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है। बीबी जगीर कौर ने सीरीज निर्माता और डिज्नी हाटस्टार के प्रमुख को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसे रिलीज किया जाता है तो उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जायेगी

गौरतलब है कि Grahan वेबसीरीज लेखक सत्य व्यास के उपन्यास 84 पर आधारित है जिसमें सिख दंगों की कहानी बयां की गई है। वेब सीरिज ‘ग्रहण’ 24 जून को डिज्नी हाटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है। 

Web Title: ban Grahan webseries on twitter social media know what is the controversy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे