गायक नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे आतिफ असलम, पढ़ें B'Day Boy के कुछ दिलचस्प किस्से

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 12, 2018 11:47 AM2018-03-12T11:47:45+5:302018-03-12T11:47:45+5:30

अपनी जादुई आवाज से लोगों को मदहोश कर देने वाले गायक आतिफ असलम पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले कलाकारों में भारत के अंदर के बेहद लोकप्रिय कलाकार हैं।

atif aslam birthday special story, read atim unknown facts | गायक नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे आतिफ असलम, पढ़ें B'Day Boy के कुछ दिलचस्प किस्से

गायक नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे आतिफ असलम, पढ़ें B'Day Boy के कुछ दिलचस्प किस्से

मुंबई(12 मार्च): अपनी जादुई आवाज से लोगों को मदहोश कर देने वाले गायक आतिफ असलम पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले कलाकारों में भारत के अंदर के बेहद लोकप्रिय कलाकार हैं। आतिफ का जन्म वजीराबाद, पंजाब पाकिस्तान में एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था। आतिफ ने किम्बरले हॉल स्कूल, लाहौर में बालवाड़ी में और बाकी की पढ़ाई रावलपिंडी से उन्होंने की। 1995 में वो वापस लाहौर लौट आए और वहां पढ़ाई की। उन्होंने कम्प्यूटर साइंस (बीसी) में अपनी बैचलर की डिग्री ली। लेकिन उस समय किसी को नहीं पता था कि आतिफ कुछ और करने वाले हैं। आतिफ पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक में हजारों दिलों पर राज करते हैं, उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक खूबसूरत गानों को अपनी आवाज से सजाया है।

क्रिकेटर था आतिफ को बनना

आतिफ जब पढ़ाई कर रहे थे  उस समय क्रिकेट खेलते थे और संगीत से कोई लेना देना उनका नहीं था। कहते हैं आतिफ  नुसरत फतेह अली खान और आबिदा परवीन के हमेशा से फैन थे लेकिन उनका पहला प्यार क्रिकेट के लिए था। उस सम आतिफ का सपना था कि वह पाक की ओर अंतराष्ट्रीय मैच खेलें। वह एक तेज गेंदबाज थे और उन्होंने राष्ट्रीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के परीक्षण के लिए चुने जाने में मदद की। उस समय उनके मैच को देखकर हर किसी को लगता था कि वह एक बेहतरीन क्रिकेटर बनेंगे।

यूं थामा संगीत का दामन

कॉलेज के दौरान अपने दोस्तों को गाता देख आतिफ का भी दिल गानें की ओर हुआ और वहां वो गिटारवादक और युवा संगीतकार गौहर मुमताज से मिले। जिसके बाद इन दोनों ने कई रेस्तरां  में अपने गाने के जल्वे बिखेरे। उसी दौरान इन्होंने एक बैंड बनाया जिसके नाम जल रखा। इस बैंड ने अपना पहला गाना 'आदत' एक गोदाम में शूट किया। कुछ ही हफ्तों में ये गाना सभी पाकिस्तानी म्यूजिक वेबसाइट पर लोकप्रिय हो गया और ऑनलाइन वायरल हो गया। जिसके साथ ही संगीत की दुनिया में आतिफ की की नई शुरुआत हुई और धीमें धीमें वह एक चमकता सितारा बन गए।

अभिनय मे भी आजमाया हाथ

क्रिकेट और गायिकी के अलावा उन्होंने अभिनय में भी अपनो योगदान दिया है। उन्होंने साल 2011 में फिल्म बोल में काम किया था, हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन आतिफ के काम को पाकिस्तान सिने की ओर से जमकर पसंद किया गया था।

सुनें कुछ खास गानें

Web Title: atif aslam birthday special story, read atim unknown facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे