शिवसेना में शामिल होते ही कंगना रनौत पर फिर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, कह डाली ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: December 2, 2020 09:43 AM2020-12-02T09:43:09+5:302020-12-02T10:04:39+5:30

उर्मिला मातोंडकर ने शिवसेना ज्वॉइन करने के बाद एक बार फिर कंगना रनौत पर निशाना साधा है। उर्मिला का मानना है कि कंगना रनौत को बेवजह अहमियत दी जा रही है।

Asked to comment on Kangana Ranaut Shiv Sainik Urmila Matondkar responds | शिवसेना में शामिल होते ही कंगना रनौत पर फिर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, कह डाली ये बड़ी बात

कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर। (फाइल फोटो)

Highlightsउर्मिला ने मंगलवार को शिवसेना ज्वॉइन किया और पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कंगना रनौत पर अपना रिएक्शन दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उर्मिला की वजह से शिवसेना को फायदा होगा।उर्मिला ने सितंबर 2019 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था।

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार को 'मातोश्री' जाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में प्रवेश किया। इसके बाद उनसे कंगना रनौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे पहले ही उन (कंगना) पर जरूरत से ज्यादा बोला जा चुका है, अब बोलने की जरूरत नहीं है। संवाददाताओं से बातचीत में उर्मिला ने कहा कि वह कंगना को बिल्कुल जवाब नहीं देंगी। 

उर्मिला ने कहा कि कंगना को लेकर काफी कुछ बोला जा चुका है। अब जरूरत नहीं है। हमारे यहां लोकतंत्र है। कोई किसी की भी आलोचना कर सकता है। बोलने की आजादी हमें हासिल है। यह पूछे जाने पर कि शिवसेना में उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी? उन्होंने कहा कि वह शिवसैनिक हैं जो काम सौंपा जाएगा, उसे करेंगी। अभी मुझे विधान परिषद की सदस्यता नहीं मिली है। 

शिवसेना ने उनके नाम की सिफारिश की है। उन पर शिवसेना में प्रवेश के लिए कोई दबाव नहीं बनाया गया था। चूंकि उन्हें काम करना है, इसलिए उन्होंने शिवसेना में प्रवेश किया है। उर्मिला ने कहा कि उन्हें शिवसेना में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ठाकरे का फोन आया था। उन्होंने काफी सुलझे हुए विचार रखे, जिनसे वह सहमत हुईं। ठाकरे ने उनसे कहा था कि विधान भवन में प्रवेश करने के लिए लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है। इसलिए मनोनीत सीटों का दर्जा ऊंचा करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में उनके जैसे लोगों की जरूरत है। 

उर्मिला ने कहा कि उन्हें कितना भी ट्रोल किया जाए, वह पीछे नहीं हटेंगी। वह मराठी लड़की हैं। उनका काम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ट्रोलर्स की वजह से देशभर में विद्वेष का माहौल तैयार हो गया है। बेहद निचले स्तर पर जाकर ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि वह सही राह पर आगे बढ़ रही हैं। गौरतलब है कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उर्मिला को मुंबई उत्तर से टिकट दिया था। उन्होंने डटकर मुकाबला किया, लेकिन भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से हार गई थीं। चुनाव के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके लिए समुचित कार्य नहीं किया। बाद के दिनों में उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। 

Web Title: Asked to comment on Kangana Ranaut Shiv Sainik Urmila Matondkar responds

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे