कन्हैया कुमार के ट्वीट पर अशोक पंडित का करारा जवाब, कहा- तुम जैसे बुजुर्ग छात्र ही....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 3, 2020 07:40 AM2020-06-03T07:40:07+5:302020-06-03T07:40:07+5:30

अशोक पंडित अक्सर अपनी बातों से लोगों पर निशाना साधते रहते हैं। कई बार खुद भी अशोक ट्रोलर्स का निशाना झेलते हैं।

Ashok Pandit's befitting reply to Kanhaiya Kumar's tweet | कन्हैया कुमार के ट्वीट पर अशोक पंडित का करारा जवाब, कहा- तुम जैसे बुजुर्ग छात्र ही....

अपने ही ट्वीट से ट्रोल हुए कन्हैया कुमार, जानिए कैसे (फाइल फोटो)

Highlightsअशोक पंडित ने एक बार फिर से अपनी बात बेवाकी से रखी हैछात्रनेता से नेता बने कन्हैया कुमार ने भी जब कुछ ऐसा ही कहा तो फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उन्हें करारा जवाब दिया

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से लगातार हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बीते शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों के जमा होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ समय के लिए एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया था। इस बात क खबर से भारत में भी सियासत शुरू हो गई है। कई राजनेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री पीएम मोदी को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी। ऐसे में छात्रनेता से नेता बने कन्हैया कुमार ने भी जब कुछ ऐसा ही कहा तो फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उन्हें करारा जवाब दिया।


हाल ही में कन्हैया कुमार ने डोनाल्ड ट्रंप और मोदी सरकार का बिना नाम लिए उन पर तंज कसने की कोशिश की। कन्हैया ने ट्वीट किया, 'हमारे यहां तो 'एंकर' ही सरकार के लिए 'बंकर' का काम कर देते हैं।'

कन्हैला कुमार के इस ट्वीट पर विवाद उठता नजर आया है। कुछ लोग उनके समर्थन में नजर आए तो कुछ ने जमकर निशाना साधा है। । इस बीच अपनी हाजिर जवाबी के लिए मशहूर अशोक पंडित ने कन्हैया के ट्वीट पर उन्हें जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'हमारे यहां तो तुम जैसे बुजुर्ग छात्र ही आतंकवादियों के लिए 'बंकर' का काम कर देते हैं !'


इससे पहले इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया था। जिसपर फिल्म अभिनेता परेश रावल ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा था। कांग्रेस ने लिखा, 'एक बंकर के नीचे छिपता है, एक एंकर के पीछे छिपता है।'

जॉर्ज फ्लॉडय की हत्या 

गौरतलब है जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिका पुलिस ने बहुत ही निर्दयी तरीके से हत्या कर दी। वो तड़पते रहे और चिल्लाते रहे कि उन्हें सांस नहीं आ रही है लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। कहा जा रहा है कि पुलिस की ये क्रूरता केवल इसलिए थी क्योंकि जॉर्ज का रंग काला था। वो पुलिस क्रूरता से पहले नस्लभेद का शिकार हो गए।

Web Title: Ashok Pandit's befitting reply to Kanhaiya Kumar's tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे