VIDEO: अनंत-राधिका की शादी में अर्जुन कपूर, पीठ पर लिखा 'मेरे यार की शादी है', देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: July 12, 2024 06:09 PM2024-07-12T18:09:24+5:302024-07-12T18:09:24+5:30
Arjun Kapoor at Anant and Radhika Wedding Watch Video: अभिनेता अर्जुन कपूर मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने पहुंचे, अर्जुन कपूर ने पीछे मुड़कर पोज दिया और उनकी पीठ पर लिखा हुआ था 'मेरे यार की शादी है', उनका ये अंदाज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Anant Radhika Wedding: अभिनेता अर्जुन कपूरमुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने पहुंचे, अर्जुन कपूर ने पीछे मुड़कर पोज दिया और उनकी पीठ पर लिखा हुआ था 'मेरे यार की शादी है', उनका ये अंदाज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH अभिनेता अर्जुन कपूर मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने पहुंचे। pic.twitter.com/ffXXHnubZz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज 12 जुलाई को होने जा रही है, शादी का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो 'वर्ल्ड सेंटर' में हो रहा है, अंबानी के घर को परिवार के नए सदस्य के स्वागत के लिए सजाया गया है, अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनेता, बिज़नेस जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका संग सात फेरे लेने जा रहे हैं, बता दें अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च में जामनगर में शुरू हुआ था, जहां उन्होंने तीन दिनों तक कई मेहमानों की मेजबानी की थी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लाइव अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।