बुर्का पहनने पर बेटी के सपोर्ट में उतरे ए आर रहमान, कहा- 'अगर पुरुष बुर्का पहनता तो मैं जरूर...

By अमित कुमार | Published: February 22, 2020 08:46 PM2020-02-22T20:46:57+5:302020-02-22T20:46:57+5:30

तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा था कि पढ़े लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर घुटन होती है। तस्लीमा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

AR Rahman defends daughter Khatija says he wear burqa too | बुर्का पहनने पर बेटी के सपोर्ट में उतरे ए आर रहमान, कहा- 'अगर पुरुष बुर्का पहनता तो मैं जरूर...

ए आर रहमान। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsइस पर अब ए आर रहमान का जवाब सामने आया है। द क्विंट को दिए इंटरव्यू में तस्लीमा नसरीन के ट्वीट को लेकर रहमान ने अपनी बात रखी।

स्लमडॉग मिलियनेयर के संगीत को 10 साल पूरे होने के मौके पर ए आर रहमान की बेटी खातीजा बुर्का पहने नजर आईं थीं। इस पर काफी बवाल  हुआ, रहमान को इस पर जमकर ट्रोल भी किया गया। अब एक साल बाद फिर से रहमान को इसी मुद्दे को लेकर निशाने पर लिया गया है। लेखक तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करके इस पर रहमान को आड़े हाथों लिया है।

तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा था कि पढ़े लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर घुटन होती है। तस्लीमा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। तस्लीमा ने ट्वीट कर लिखा- 'मुझे एआर रहमान का म्यूजिक बेहद पसंद है। लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन होती है। यह जानना बहुत ही दुखद देने है कि कल्चर फैमिली में एक पढ़ी-लिखी महिला कैसे आसानी से ब्रेनवॉश हो सकती है।

इस पर अब ए आर रहमान का जवाब सामने आया है। द क्विंट को दिए इंटरव्यू में तस्लीमा नसरीन के ट्वीट को लेकर रहमान ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- ''बच्चों को पता होना चाहिए कि हमारा अच्छा और बुरा क्या है। ऐसे तरीके से पालना ही उनकी सही परवरिश है। उन्हें जो भी हमसे मिला वो विरासत में मिला है। मेरी बेटी  हिजाब पहनती है, ये उसकी अपनी इच्छा है। यहां पुरुष बुर्का नहीं पहनता है। अगर होता तो मैं जरूर पहनता।'' 

Web Title: AR Rahman defends daughter Khatija says he wear burqa too

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे