CAA और NRC पर बोले अनुराग कश्यप, मैं नारे नहीं लगाता, सिर्फ दिल की बात कहता हूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2020 10:28 AM2020-02-15T10:28:09+5:302020-02-15T10:28:09+5:30

जामिया में आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह आंदोलन जामिया से शुरू हुआ। यह लड़ाई बहुत लंबी है। यह कल, परसों या अगले चुनाव के साथ खत्म नहीं होगी।

Anurag Kashyap said about Main naare nahi lagata sirf dil ki baat kehta hoon visits Jamia | CAA और NRC पर बोले अनुराग कश्यप, मैं नारे नहीं लगाता, सिर्फ दिल की बात कहता हूं

CAA और NRC पर बोले अनुराग कश्यप, मैं नारे नहीं लगाता, सिर्फ दिल की बात कहता हूं

Highlightsअनुराग कश्यप ने आगे कहा कि आप लोगों की हिम्मत देखकर मैं ट्विटर पर वापस आया।जामिया के अलावा अनुराग कश्यप शाहीन बाग भी पहुंचे।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जामिया में चल रहे प्रदर्शन में फिल्मकार अनुराग कश्यप ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने में मुझे लगता था कि हम मर गए हैं। लेकिन आज यहां आकर मुझे लगा कि हम जिंदा हैं। कश्यप के मुताबिक यह लड़ाई संविधान, देश और सभी चीजों को वापस पाने के लिए हैं।

जामिया में आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह आंदोलन जामिया से शुरू हुआ। यह लड़ाई बहुत लंबी है। यह कल, परसों या अगले चुनाव के साथ खत्म नहीं होगी। लेकिन आपको इसके लिए बहुत धीरज रखना होगा। वे इंतजार कर रहे हैं कि यहां लोग थककर घर चले जाएं। इसलिए हमें धैर्य रखना होगा और अपने रुख पर कायम रहना होगा।

उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग इस इंतजार में बैठे हैं कि कब आपका धैर्य खत्म हो और हिम्मत छोड़कर वापस अपने-अपने घर लौट जाए। लेकिन हमें अपना धैर्य बनाए रखना होगा और अपने फैसले पर कायम रहना होगा। जामिया के अलावा अनुराग कश्यप शाहीन बाग भी पहुंचे। यहां भी उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ अपनी बात रखी।

अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि आप लोगों की हिम्मत देखकर मैं ट्विटर पर वापस आया। सबको सबके हाल पर छोड़कर गया था मैं पर आप उस तरीके की सरकार की डील कर रहे हैं जो अपने से अलग डील करते हैं। आप ऐसे सरकार से डील कर रहे हैं जो गार्गी कॉलेज के मोलेस्टर को पकड़ लेती है और डां काफिल को NSA लगाकर अंदर कर देती है। यूपी में बच्चे मारे जा रहे वहां कुछ नहीं होता।

Web Title: Anurag Kashyap said about Main naare nahi lagata sirf dil ki baat kehta hoon visits Jamia

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे