अनुराग कश्यप को मिला पीएम मोदी को सपोर्ट करने का मैसेज, फिर उन्होंने दिया ऐसा रिएक्शन

By मेघना वर्मा | Published: April 12, 2019 01:59 PM2019-04-12T13:59:31+5:302019-04-12T13:59:31+5:30

अनुराग कश्यप ने गुरुवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस मैसेज की स्क्रीन शॉर्ट शेयर किया है। जिसमें उनसे मोदी को वोट करने की अपील की गई है।

anurag kashyap recieved a message saying vote for modi | अनुराग कश्यप को मिला पीएम मोदी को सपोर्ट करने का मैसेज, फिर उन्होंने दिया ऐसा रिएक्शन

अनुराग कश्यप (फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड गलियारे में भी दो खेमे बनते दिखाई दे रहे हैं। एक खेमा वो जो पीएम मोदी को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं दूसरे वो हैं जो पीएम मोदी को वापिस पीएम बनते नहीं देखना चाहते। इसी लिस्ट में डायरेक्टर और प्रड्यूसर अनुराग कश्यप भी शामिल हैं। अनुराग कश्यप को कई सारे मुद्दों पर नरेन्द्र मोदी के विरोधी के रूप में भी देखा जाता है। हाल ही में एक बीजेपी समर्थक ने अनुराग को मैसेज करके मोदी को सपोर्ट देने की अपील की है। 

अनुराग कश्यप ने गुरुवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस मैसेज की स्क्रीन शॉर्ट शेयर किया है। इसमें उनसे मोदी को सपोर्ट करने की अपील की गई है। सिर्फ यही नहीं स्पोर्टर ने अनुराग को बीजेपी में शामिल होनी की अपील की है। 

अनुराग ने मैसेज को शेयर कर लिखा, 'उन्हें ये मैसेज तीन दिन पहले मिला है। मैसेज में लिखे रिगार्ड्स के बाद भेजे गए शख्स के नाम को ब्लैक कलर से ढकने की कोशिश की है।'


यह मैसेज दरअसल ऑल इंडिया सिने वर्क्ड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गौरक्षा धोतरे की ओर से किया गया है। जब मीडिया ने इस बारे में धोत्रे से बात की तो उन्होंने कहा,  'मैं बीजेपी की विचाराधारा का समर्थक हूं और हां, मैं फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोगों से मोदीजी को वोट देने का आग्रह कर रहा हूं, क्योंकि देश को मोदी जैसे लीडर की जरूरत है।'

धोत्रे ने कहा, 'फिल्म कलाकारों ने मोदीजी के खिलाफ कैंपेन निकालकर लोगों से उन्हें वोट न देने को कह रहे हैं, जब वे ऐसा कर रहे हैं तो हम क्यों चुप बैठें। हम भी लोगों को मोदीजी को वोट देने को कहेंगे।'

बता दें कुछ दिन पहले इंडस्ट्री के 600 लोगों ने पीएम मोदी को ना वोट करने की अपील की थी। इस लिस्ट में अनुराग कश्यप भी शामिल थे। वहीं कुछ दिनों पहले अनुराग ने ट्वीट करके कहा था, 'मैं ट्विटर पर आया तो बहुत सारे चौकीदार मुझे गालियां देने लगे और मेरे खिलाफ जहर उगलने लगे। क्या ये चौकीदार हमारी और हमारे देश की सुरक्षा करेंगे? असली चौकीदार की निगरानी कौन करेगा?'

अनुराग के इस ट्वीट का जवाब सोनी राजदान ने दिया। आलिया की मां ने अनुराग को ट्रोल्स से निपटने का नुस्खा दिया। सोनी राजदान ने कहा, 'अनुराग तुम मेरे उस ट्वीट को देखो जिससे इन ट्रोल्स को म्यूट किया जा सकता है। ये एक बेहद आसान तरीका है।' अनुराग कश्यप इन दिनों सेक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग और तैयारियों में बिजी हैं।

Web Title: anurag kashyap recieved a message saying vote for modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे