प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले एक्टर अनुपम खेर, तारीफों के बांध दिए पुल

By मेघना वर्मा | Published: July 1, 2019 02:26 PM2019-07-01T14:26:51+5:302019-07-01T14:26:51+5:30

अनुपम खेर बीजेपी के समर्थक हैं। लोकसभा के चुनाव के समय भी अनुपम खेर ने पूरे जोश से पीएम मोदी और बीजेपी को सपोर्ट किया।

Anupam Kher meet PM Narendra Modi | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले एक्टर अनुपम खेर, तारीफों के बांध दिए पुल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले एक्टर अनुपम खेर, तारीफों के बांध दिए पुल

अनुपम चोपड़ा बॉलीवुड के कुछ उन कलाकारो में से एक हैं जो हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं। रिसेंटली अनुपम खेर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। सोमवार को एक्टर दिल्ली में थे। ऐसे में उन्होंने नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। अनुपम खेर ने पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ फोटो शेयर करके उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर की। साथ ही नरेन्द्र मोदी के लिए उन्होंने जमकर तारीफ लिखी है। अनुपम खेर ने फोटो शेयर करके लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपसे मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। इंडिया को देखने का आपका नजरिया बेहद खूबसूरत है। आपका प्रोत्साहना और प्रेरणा देना मेरे लिए एक एनर्जी रिसीव करने जैसा है। आप ऐसे ही देश को आगे बढ़ाते रहें। थैंक्य जय हिंद।'

अनुपम खेर बीजेपी के समर्थक हैं। लोकसभा के चुनाव के समय भी अनुपम खेर ने पूरे जोश से पीएम मोदी और बीजेपी को सपोर्ट किया। वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को नसीहत भी दे डाली। एक्टर अनुपम खेर ने गौतम गंभीर को नसीहत देते हुए ट्वीट किया है कि 'डियर गौतम गंभीर!! आपकी जीत पर बधाई, एक पैशनेट भारतीय होने के नाते मुझे बेहद खुशी है। आपको मेरी सलाह की जरूरत नहीं लेकिन फिर भी कहता हूं कि मीडिया एक धड़े में पॉपुलर होने के टक्कर में उनके जाल में मत फंस जाना। यह आपका काम है जो बोलेगा। आपके वक्तव्य नहीं।

अनुपम खेर अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी की तारीफ करते दिखाई देते हैं। किसी भी सामाजिक और राजनितीक मुद्दे पर अनुपम सबसे पहले अपनी राय देते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर जल्द ही फिल्म वन डे : जस्टिस डिलिवर्ड में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ ईशा गुप्ता मेन लीड में दिखेंगी। फिल्म “वन डे...” क्राइम ब्रांच के विशेष अधिकारी की कहानी है जो एक राज्य की राजधानी में एक के बाद एक गायब हो रहे हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के मामलों की जांच करता है।

Web Title: Anupam Kher meet PM Narendra Modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे