तीन दशक से महेश भट्ट का कर्ज चुका रहे हैं अनुपम खेर, जानें क्यों दे रहे हैं गुरु दक्षिणा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 16, 2018 01:37 PM2018-07-16T13:37:03+5:302018-07-16T13:49:27+5:30

बॉलीवुड के गलियारों में देखा जाता रहा है कि यहां बहुत कम ही डायरेक्टर और एक्टर की दोस्ती देखने को मिलती है। ऐसे में अनुपम खेर और महेश भट्ट इस इंडस्ट्री में ऐसे सितारे हैं जो बहुत ही अच्छे दोस्त माने जाते हैं।

anupam kher gives money to mahesh bhatt as guru dakshina | तीन दशक से महेश भट्ट का कर्ज चुका रहे हैं अनुपम खेर, जानें क्यों दे रहे हैं गुरु दक्षिणा

तीन दशक से महेश भट्ट का कर्ज चुका रहे हैं अनुपम खेर, जानें क्यों दे रहे हैं गुरु दक्षिणा

मुंबई, 16 जुलाई:  बॉलीवुड के गलियारों में देखा जाता रहा है कि यहां बहुत कम ही डायरेक्टर और एक्टर की दोस्ती देखने को मिलती है। ऐसे में अनुपम खेर और महेश भट्ट इस इंडस्ट्री में ऐसे सितारे हैं जो बहुत ही अच्छे दोस्त माने जाते हैं। 

दोनों की दोस्ती शुरुआत 1984 में आई महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित फिल्म सारांश से हुई थी। ये वो फिल्म थी जिसने अनुपन के करियर को सही मुकाम दिया था। यही कारण है कि अनुपम आज भी इसके लिए महेश के शुक्रगुजार हैं।  वह इस फिल्म के ट्रेंड सा फॉलो कर रहे हैं जिसके मुताबिक वह आज भी जब कोई नया प्रोजेक्ट साइन करते हैं तो पहले महेश को गुरु दक्षिणा देते हैं। उन्होंने हाल ही में एक नए शो के लिए महेश को भेट के रूप में एक छोटी सी रकम दी है।

उन्होंने अपने एक ब्रिटिश शो के लिए महेश भट्ट को एक छोटी रकम भेंट में दी। अपने शो 'कुछ भी हो सकता है' में इस बात का खुलासा करते हुए अनुपम खेर ने बताया था कि वह जब भी महेश भट्ट से मिलते हैं तो उन्हें भेट के तौर पर कुछ पैसे जरुर देते हैं। दरअसल वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि बॉलीवुड में उनकी मदद से उनका करियर बना है। खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि जहां सब लोगों ने मुझे 'सारांश' में 65 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाने के लिए मना किया था। 

उस समय सबने कहा था कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित होगी वहीं यह फिल्म मेरे करियर का माइलस्टोन साबित हुई। मेरी जिंदगी के उतार-चढ़ाव ने मुझे लोगों के बारे जिंदगी और एंटरटेनमेंट बिजनेस के बारे में एक अच्छी सीख दी है। थैंक यू महेश भट्ट साहब, राजश्री फिल्म्स और उन सभी दर्शकों का जिन्होंने मुझे प्यार और अपना सपोर्ट दिया। 

गौरबतल है कि 1984 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' में अनुपम ने एक बुजुर्ग का किरदार निभाया था जो उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस साबित हुई। इसके बाद से ही महेश और अनुपन बहुत अच्छे दोस्त हैं और ये दोस्ती आज तक बरकरार है।
 

Web Title: anupam kher gives money to mahesh bhatt as guru dakshina

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे