अनुभव सिन्हा का बड़ा ऐलान, 'मुल्क', 'थप्पड़' के बाद अब इस विषय पर हो रही है फिल्म बनाने की तैयारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 27, 2020 12:55 PM2020-07-27T12:55:06+5:302020-07-27T12:55:06+5:30

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपनी फिल्मों के जरिए अक्सर समाज में एक कड़ा संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। कोरोना काल के दौरा में वह अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुट गए हैं।

Anubhav Sinha to produce anthology film on coronavirus pandemic | अनुभव सिन्हा का बड़ा ऐलान, 'मुल्क', 'थप्पड़' के बाद अब इस विषय पर हो रही है फिल्म बनाने की तैयारी

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइस फिल्म के लिए अनुभव ने हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता और सुभाष कपूर जैसे फिल्मकारों के साथ हाथ मिलाया है। यह एंथोलॉजी फिल्म होगी, जिसका निर्माण बनारस मीडियावर्क्स के तहत किया जाएगा।

'मुल्क', 'थप्पड़' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। वह कोरोना वायरस कोविड-19 की कहानियों और अनुभवों पर आधारित एक फिल्म बनाएंगे। यह एंथोलॉजी फिल्म होगी, जिसका निर्माण बनारस मीडियावर्क्स के तहत किया जाएगा। इस फिल्म के लिए अनुभव ने हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता और सुभाष कपूर जैसे फिल्मकारों के साथ हाथ मिलाया है। 

सिन्हा ने कहा, ''यह बड़ा ही दिलचस्प समय है। हालांकि मुझे इस बात का एहास है कि इसके लिए दिलचस्प शब्द अच्छा नहीं है। सुधीर भाई के ड्राइवर कोविड की चपेट में आ गए थे और उन्हें बिस्तर नहीं मिल रहा था। हम उन्हें अस्पताल में बिस्तर दिलाने के लिए सभी को फोन कर रहे थे। उस रात मेरे दिमाग में आया कि हमें इसे डॉक्यूमेंट करना चाहिए और अलग-अलग चीजों को देखने वाले विभिन्न फिल्म निर्माताओं के साथ इसे करना चाहिए। 

कोविड के समय में हमने कई लोगों को खोया

सुधीर भाई के पिताजी की मौत कोविड के समय में हुई थी। हमने इरफान को भी खो दिया। और हम इरफान के जनाजे पर भी नहीं जा पाए। निकलूं कि नहीं निकलूं, सोचते रहे। तिग्मांशु (धूलिया) को पुलिस से झगड़ा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं तो जाऊंगा, भाई है मेरा। ये सारी चीजें परेशान करने वाली थी। मुझे लगा, इनको रिकॉर्ड करना चाहिए। 

बॉलीवुड ने कुछ लोगों को अनदेखा किया

अनुभव सिन्हा ने आगे कहा कि मैंने फिर सभी दोस्तों से बात की और उन सभी ने कहा- हां यार करतें हैं। इस तरह इसके पीछे का विचार औपचारिक होना शुरू हो गया। यह हम सभी के लिए एक अच्छे सहयोग की तरह लग रहा था। इसमें सुभाष की एक कहानी, हंसल की एक, सुधीर भाई की एक, केतन की एक कहानी है। ये ऐसे फिल्मकार हैं जिनके बारे में मेरा मानना है कि बॉलीवुड ने इन्हें काफी हद तक अनदेखा किया है।''

Web Title: Anubhav Sinha to produce anthology film on coronavirus pandemic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे