चीन में 'अंधाधुन' की बंपर कमाई, 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 16, 2019 06:37 AM2019-04-16T06:37:10+5:302019-04-16T06:37:10+5:30

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'अंधाधुन' बॉलीवुड में धूम मचाने बाद चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी कहर बरपा रही

andhadhun china boxoffice collection 200 collection | चीन में 'अंधाधुन' की बंपर कमाई, 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल

चीन में 'अंधाधुन' की बंपर कमाई, 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'अंधाधुन' बॉलीवुड में धूम मचाने बाद चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी कहर बरपा रही है. इस फिल्म ने 13 दिन में 200 करोड़ रु. की कमाई कर वहां भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर यह फिल्म 'पियानो प्लेयर' के नाम से चीन में विगत तीन अप्रैल को रिलीज हुई है.

निर्माताओं के अनुसार 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' , 'बजरंगी भाईजान' और 'हिंदी मीडियम' के बाद 200 करोड़ रु. के कलेक्शन का आंकड़ा पार करने वाली यह पांचवीं फिल्म बन गई है. वर्ल्डवाइड लेवल की बात करें तो फिल्म अब तक 300 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ यह रणवीर सिंह की 'गली ब्वॉय' और अजय देवगन की 'टोटल धमाल' को भी पछाड़ चुकी है.

ये दोनों फिल्में वर्ल्डवाइड लेवल पर महज 200 करोड़ रु. से थोड़ा ज्यादा कारोबार कर पाई थीं. फिल्म पिछले अक्तूबर में भारत में रिलीज हुई थी. यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही थी. क्रिटिक्स ने भी इसे काफी पसंद किया था. ''हमें नहीं पता था कि एक छोटे से प्रयोग के तौर पर बनाई गई फिल्म इतना लंबा सफर तय करेगी.'' -राघवन

Web Title: andhadhun china boxoffice collection 200 collection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे