अमिताभ बच्चन चुकाएंगे यूपी के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज, ब्लॉग लिखकर किया दर्द का इजहार

By भाषा | Published: October 19, 2018 08:15 PM2018-10-19T20:15:39+5:302018-10-19T20:15:39+5:30

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि उन्होंने पहले भी महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों को ऋण चुकाने में मदद की थी।

amitabh bachchan will pay 5.5 crore debt of 850 debt ridden farmers wrote blog to announce it | अमिताभ बच्चन चुकाएंगे यूपी के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज, ब्लॉग लिखकर किया दर्द का इजहार

अमिताभ बच्चन इस समय कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। (फाइल फोटो)

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों को कर्ज चुकाने में मदद करेंगे। 

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने पहले भी महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों को ऋण चुकाने में मदद की थी।

बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि 350 से ज्यादा किसानों को कर्ज चुकाने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें खुदकुशी से रोकने के लिए कुछ दिन पहले उनका ऋण चुकाया गया है।

इससे पहले आंध्र और विदर्भ के किसानों का कर्ज चुकाया गया था। अब उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों की पहचान की गई है और उनके 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज को चुकाने में मदद की जाएगी।

अभिनेता ने यह साझा किया कि वह अजीत सिंह की भी मदद करेंगे जो केबीसी कर्मवीर में दिखे थे।

अमिताभ बच्चन उस समय विवादों से घिर गये थे जब मीडिया में ये रिपोर्ट आयी कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में खुद को किसान बताकर जमीन खरीदी है। हालांकि खबरआने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपना दावा छोड़ दिया।

इस समय अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 10 को होस्ट कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर

अमिताभ बच्चन ने 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी (1969) से एक्टिंग डेब्यू किया था। ऋषिकेश मुखर्जी की आनंद (1971) के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ।

अमिताभ को स्टारडम 1973 में आई प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर से मिला। इस फिल्म से अमिताभ की इमेज एंग्री-यंग मैन की बनी और आने वाले एक दशक तक वो बॉक्स-ऑफिस पर सबसे दमदार अभिनेता बने रहे।

अमिताभ ने नमक हराम, दीवार, शोले, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का नंबर एक स्टार बना दिया। 1990 के दशक में उनके फिल्मी करियर का ढलान आया लेकिन टीवी शो केबीसी से उन्होंने वापसी की और फिर बड़े पर्दे पर भी दूसरी सफल पारी शुरू की।

Web Title: amitabh bachchan will pay 5.5 crore debt of 850 debt ridden farmers wrote blog to announce it

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे