अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड का एड छोड़ा, प्रचार के लिए मिली राशि को वापस दिया, जानिए क्या कहा

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 11, 2021 02:14 PM2021-10-11T14:14:02+5:302021-10-11T16:14:18+5:30

अमिताभ बच्चन और राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन के अध्यक्ष शेखर साल्कर को एक पत्र लिखा गया था।

Amitabh Bachchan terminates contract with pan masala brand, returns fees: ‘Wasn’t aware it falls under surrogate advertising’ | अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड का एड छोड़ा, प्रचार के लिए मिली राशि को वापस दिया, जानिए क्या कहा

कई प्रशंसकों ने इसको लेकर निराशा जाहिर की थी।

Highlights प्रशंसकों ने भी इस कदम की आलोचना की थी।पान मसाला नागरिकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। 79 वर्षीय अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

मुंबईः महानायक अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया। विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके प्रचार के लिए उन्हें जो राशि मिली थी, उन्होंने उसे भी वापस कर दिया है।

उनके प्रशंसकों ने भी इस कदम की आलोचना की थी। एक आधिकारिक बयान अभी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बच्चन ने खुद को ब्रांड से अलग कर लिया है। इससे पहले, अमिताभ बच्चन और राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन के अध्यक्ष शेखर साल्कर को एक पत्र लिखा गया था, जिसमें कहा गया था कि पान मसाला नागरिकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।

एक पान मसाला ब्रांड के प्रचार के लिए 79 वर्षीय अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उनके कई प्रशंसकों ने इसको लेकर निराशा जाहिर की थी। ‘अमिताभ बच्चन कार्यालय’ की ओर से जारी एक ब्लॉग पोस्ट में रविवार रात बताया गया कि वह अब इस प्रचार से जुड़े नहीं हैं।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘ इस विज्ञापन के प्रसारण के कुछ दिन बाद बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इससे अलग हो गए। बच्चन जब इस ब्रांड से जुड़े थे तो उन्हें पता नहीं था कि यह विज्ञापन प्रतिबंधित उत्पाद से संबंधित विज्ञापन के तहत आता है।’’

पोस्ट में बताया गया कि बच्चन ने अनुबंध खत्म कर दिया और प्रचार के लिए मिली राशि को वापस कर दिया। पिछले महीने एक गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय तंबाकू उन्मून संगठन’ (नोट) ने बच्चन से अपील की थी कि वह पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा न बनें।

Web Title: Amitabh Bachchan terminates contract with pan masala brand, returns fees: ‘Wasn’t aware it falls under surrogate advertising’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे