अमर सिंह के निधन से उदास हैं अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर शेयर की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर

By मनाली रस्तोगी | Published: August 1, 2020 08:35 PM2020-08-01T20:35:09+5:302020-08-01T20:35:09+5:30

दिग्गज नेता अमिताभ बच्चन अब इस दुनिया में नहीं है। उनका 64 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी काफी निराश हैं।

Amitabh Bachchan shares a gloomy pic on social media after Amar Singh’s demise | अमर सिंह के निधन से उदास हैं अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर शेयर की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर

अमर सिंह के निधन से उदास हैं अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर शेयर की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर

Highlightsकाफी अच्छे दोस्त थे अमिताभ बच्चन और अमर सिंहराज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया

राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया जहां वह इलाज करा रहे थे। वो 64 साल के थे। उन्होंने साल 2011 में किडनी प्रतिरोपण कराया था और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शनिवार को राज्यसभा सदस्य और पूर्व सपा नेता अमर सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके सभी दलों में मित्र थे और वह कुशल राजनेता थे। 

अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

इसी क्रम में सदी के महानायक और अमर सिंह के दोस्त अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। दरअसल, बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका सिर नीचे झुका हुआ है। ये एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर है, जिसके कैप्शन में उन्होंने कुछ नहीं लिखा। ऐसे में दिग्गज अभिनेता के इस पोस्ट को देखकर ये माना जा रहा है कि उन्हें अपने एक बेहतरीन दोस्त के चले जाने से दुख है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने उस दोस्त को श्रद्धांजलि दी, जिसने उनकी मुश्किल समय में काफी मदद की।

दूर-दूर तक होते थे दोनों की दोस्ती के चर्चे

बता दें, एक समय ऐसा भी था जब दोनों की दोस्ती के चर्चे दूर-दूर तक होते थे। बताया जाता है कि अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन को कर्ज देकर उन्हें बचाया था। बात 1990 के दशक की है जब बिग बी अपने करियर के सबसे बुरे दौर में थे। उनकी जहां एक ओर फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं तो वहीं उनकी कंपनी एबीसीएल भी डूबने के कगार पर थी। इसके कारण आयकर विभाग से भी उन्हें लगातार नोटिस मिल रही थी। उस समय अमिताभ के लिए अपने आपको बचा पाना मुश्किल था। 

मुश्किल समय में की थी मदद

यही नहीं, बिग बी उस दौर में चार करोड़ रुपए चुका नहीं पा रहे थे, जिसकी वजह से उनका बंगला बिकने वाला था और वो दिवालिया होने की नौबत तक आ चुके थे। ऐसे में अमर सिंह ने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए उनकी मदद की थी और उन्हें कर्जे से बाहर निकाला। इस मामले के बाद सोनो की दोस्ती काफी लंबी चली। यही नहीं, बॉलीवुड के साथ राजनीतिक गलियारों में भी दोनों के चर्चे होने लगे थे। मगर बाद में दोनों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थीं। गौरतलब है, बिग बी इस समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। वो कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके कारण यहां उनका इलाज चल रहा है।

Web Title: Amitabh Bachchan shares a gloomy pic on social media after Amar Singh’s demise

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे