'अमर अकबर एंथनी' के 43 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेहद खास तस्वीर, कहा- फिल्म ने 'बाहुबली 2' से भी ज्यादा की थी कमाई

By अमित कुमार | Published: May 27, 2020 03:21 PM2020-05-27T15:21:00+5:302020-05-27T15:21:00+5:30

बॉलीवुड में आज भी अमर अकबर एंथनी की गिनती ब्लाकबस्टर में की जाती है। उस समय में इस फिल्म ने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी।

Amitabh Bachchan says Amar Akbar Anthony did Baahubali 2 business as film completes 43 years | 'अमर अकबर एंथनी' के 43 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेहद खास तस्वीर, कहा- फिल्म ने 'बाहुबली 2' से भी ज्यादा की थी कमाई

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsअमर अकबर एंथनी 27 मई 1977 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ ने एंथनी का किरदार निभाया था।इस फिल्म ने बिग बी के करियर को एक नई दिशा देने का काम किया था।

43 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई अमर अकबर एंथनी फिल्म से अमिताभ बच्चन को एक नई पहचान मिली थी। इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट साबित रहे थे। दमदार कहानी और शानदार गानों के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस जबरदस्त सफलता मिली थी। सालों बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म के रिलीज के मौके पर इससे जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया है।

अमर अकबर एंथनी 27 मई 1977 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ ने एंथनी का किरदार निभाया था, जो पेशे से चोर होता है। इस फिल्म ने बिग बी के करियर को एक नई दिशा देने का काम किया। बुधवार को अमिताभ ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की स्टारकास्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के कलेक्शन को लेकर अपनी बात रखी है।  

उन्होंने लिखा, आज से 43 साल पहले अमर अकबर एंथोनी ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे। अगर आज की महंगाई के हिसाब से इसे देखा जाए तो ये फिल्म बाहुबली 2-कंक्लूजन की कमाई से भी ज्यादा है। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। अमिताभ अक्सर अपनी फिल्मों का जिक्र सोशल मीडिया पर फैंस के साथ करते रहते हैं। अमिताभ के अलावा फिल्म में ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, शबाना आजमी, नीतू सिंह, परवीन बाबी, प्राण और निरूपा रॉय जैसे सितारों ने काम किया था।

विवादों में फंसी बिग बी की आने वाली फिल्म

अमिताभ बच्चन स्टारर नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए एक कानूनी याचिका दाखिल की गई है, जिस पर 28 मई को सुनवाई होनी है। यह मुकदमा हैदराबाद के फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार द्वारा मियापुर, तेलंगाना में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश रंगा रेड्डी की अदालत में दायर किया गया है।

Web Title: Amitabh Bachchan says Amar Akbar Anthony did Baahubali 2 business as film completes 43 years

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे