'अमर अकबर एंथनी' के एक सीन को करने के लिए अमिताभ बच्चन को लेने पड़े थे 14 रीटेक, सालों बाद अब खुला राज

By अमित कुमार | Published: June 2, 2020 09:56 PM2020-06-02T21:56:34+5:302020-06-02T21:56:34+5:30

अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों में अपना शत प्रतिशत योगदान देने में विश्वास रखते हैं। अगर बिग बी किसी शॉट से खुश नहीं होते तो वह उसे बार-बार रिटेक करते रहते हैं।

Amitabh Bachchan gave 14 perfect retakes for the iconic mirror scene in Amar Akbar Anthony | 'अमर अकबर एंथनी' के एक सीन को करने के लिए अमिताभ बच्चन को लेने पड़े थे 14 रीटेक, सालों बाद अब खुला राज

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsबॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया।शबाना आजमी के मुताबिक इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए अमिताभ ने 14 बार परफैक्ट रीटेक दिया।

अमर अकबर एंथनी फिल्म से अमिताभ बच्चन को एक नई पहचान मिली थी। इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट साबित रहे थे। दमदार कहानी और शानदार गानों के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस जबरदस्त सफलता मिली थी। अमर अकबर एंथनी 27 मई 1977 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ ने एंथनी का किरदार निभाया था, जो पेशे से चोर होता है। इस फिल्म ने बिग बी के करियर को एक नई दिशा देने का काम किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी भी इस फिल्म की हिस्सा रहीं। बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया। शबाना आजमी ने बताया कि फिल्म अमर अकबर एंथनी का एक फेमस सीन को करने के लिए अमिताभ बच्चन को 14 रिटेक लेने पड़े थे। इस सीन में अमिताभ शराब के नशे में होते हैं और वह आइने में खुद से बात करते हैं।

शबाना आजमी के मुताबिक इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए अमिताभ ने 14 बार परफैक्ट रीटेक दिया। 14 बार रिटेक देने के बाद भी अमिताभ एक बार भी परेशान नहीं हुए। इस फिल्म के शूटिंग के दौरान उसी बिल्डिंग में अमिताभ एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म परवरिश और 'अमर अकबर एंथनी' की शूटिंग एक ही बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लोर पर हो रही थी।

ये दोनों ही फिल्म उस दौरान सुपरहिट साबित रही थी। कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने फिल्म के रिलीज के मौके पर इससे जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया था। अमिताभ ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की स्टारकास्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के कलेक्शन को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा, आज से 43 साल पहले अमर अकबर एंथोनी ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे। अगर आज की महंगाई के हिसाब से इसे देखा जाए तो ये फिल्म बाहुबली 2-कंक्लूजन की कमाई से भी ज्यादा है।

Web Title: Amitabh Bachchan gave 14 perfect retakes for the iconic mirror scene in Amar Akbar Anthony

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे