काफी परेशान हैं अमिताभ बच्चन, दिग्गज अभिनेता को काम को लेकर हो रही चिंता

By मनाली रस्तोगी | Published: August 9, 2020 07:06 PM2020-08-09T19:06:21+5:302020-08-09T19:06:21+5:30

कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र सरकार ने प्रस्ताव दिया था कि 65 साल से ज्यादा उम्र के फिल्म, टीवी कलाकारों और अन्य सदस्यों के काम करने पर रोक लगाई जाए। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था। इस बीच अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर काफी चिंतित हैं।

Amitabh Bachchan expresses concern over senior artists after High Court verdict | काफी परेशान हैं अमिताभ बच्चन, दिग्गज अभिनेता को काम को लेकर हो रही चिंता

काफी परेशान हैं अमिताभ बच्चन, दिग्गज अभिनेता को काम को लेकर हो रही चिंता

Highlightsकाम को लेकर चिंतित हैं अमिताभ बच्चनहाल ही में कोरोना वायरस को दिग्गज अभिनेता ने दी मात

कोरोना वायरस के कारण तमाम लोग बेरोजगार हो गए हैं। इस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियां सुस्त हो गई हैं और बेरोजगारों के लिए नौकरी तलाशना और कठिन हो गया है। इसी क्रम में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी काम मांगा है। यही नहीं, उन्हें कुछ चिंताएं भी सता रही हैं। बिग ने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को बताया कि वो थोड़े परेशान हैं। 

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'निश्चित रूप से कई अन्य चिंताएं हैं, जो मन को परेशान करती हैं। सरकारी अधिकारियों ने तय किया कि 65 साल और उससे ऊपर की आयु वाले कलाकार काम पर नहीं जा सकते....मेरे जैसै लोगों, मेरे पेशे और मेरे 78 वर्षों के लिए तो फिर से यह बैग पैक करना है।' बिग बी ने ये ब्लॉग तब लिखा है जब हाल ही में कोरोना वायरस के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के फिल्म, टीवी कलाकारों और अन्य सदस्यों के काम करने पर रोक लगाने वाले महाराष्ट्र सरकार के दो प्रस्तावों को रद्द कर दिया था। 

बता दें, हाल ही में अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को मात देकर घर लौटे हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से घर जाने की इजाजत मिल गई। 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अस्पताल से बाहर आने के साथ ही अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को थैंक्यू कहा था।

Web Title: Amitabh Bachchan expresses concern over senior artists after High Court verdict

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे