अमिताभ बच्चन के लिए ट्रोलर ने लिखा- काश आप कोरोना से मर जाते, भड़के बिग बी ने कहा- मैं मर जाऊंगा तो....

By अमित कुमार | Published: July 28, 2020 01:56 PM2020-07-28T13:56:53+5:302020-07-28T14:07:19+5:30

अमिताभ बच्चन की सेहत के लिए देश भर में दुआओं का दौर जारी है। ऐसे में एक यूजर ने बिग बी को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया है जिससे फैंस गुस्से में हैं।

amitabh bachchan angry reaction on social media corona dies comments on his health | अमिताभ बच्चन के लिए ट्रोलर ने लिखा- काश आप कोरोना से मर जाते, भड़के बिग बी ने कहा- मैं मर जाऊंगा तो....

अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर को दिया जवाब। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअमिताभ की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि देश के कई हिस्सों में उनके स्वास्थ के लिए पूजा-पाठ भी किया जा रहा है।एक यूजर्स अमिताभ के प्रति नफरत भरे मैसेज भेजकर उनके आत्मविश्वास को तोड़ने का काम किया है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय मुंबई के नानावती अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। ऐसे में फैंस उन्हें लगातार मैसेज कर जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। अमिताभ की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि देश के कई हिस्सों में उनके स्वास्थ के लिए पूजा-पाठ भी किया जा रहा है। ऐसे में एक शख्स ने अमिताभ को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे जान बिग बी के फैन गुस्से में आ गए हैं। 

दरअसल, एक यूजर्स अमिताभ के प्रति नफरत भरे मैसेज भेजकर उनके आत्मविश्वास को तोड़ने का काम किया है। यूजर ने लिखा कि काश आपकी कोरोना वायरस से मौत हो जाती। इस नोट को पढ़ने के बाद अमिताभ ने बिना देर किए ही ट्रोलर को करारा जवाब दिया। अमिताभ ने एक लंबा-चोड़ा नोट के जरिए यूजर को बताया कि अगर उनकी मौत हो जाती है तो वह क्या खो देंगे। 

अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर को दिया जवाब

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'हे मिस्टर अज्ञात.. आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते हैं, .. क्योंकि आप नहीं जानते कि आपका पिता कौन है... केवल दो चीजें हैं, जो हो सकती हैं .. या तो मैं मर जाऊंगा या मैं जीवित रहूंगा .. अगर मैं मरता हूं तो तुम एक सेलिब्रिटी पर भड़ास निकालने और उन्हें कोसने का काम आगे नहीं कर पाओगे। आपके लिखे हुए को नोटिस करने वाला कोई नहीं होगा।'

अमिताभ ने शेयर की थी पुरानी तस्वीर

इससे पहले अमिताभ की एक पुरानी फोटो पर लाल लिपस्टिक से किस के मार्क नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''दुश्मन बनाने के लिए जरूरी नहीं कि लड़ा जाए। थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो खैरात में मिलेंगे।''इसके अलावा अमिताभ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वह किताब में पिता हरिवंशराय बच्चन की कविता पढ़ते दिख रहे हैं। अमिताभ ने यह भी कहा कि वह अपने पिता को हॉस्पिटल में बहुत याद करते हैं।

Web Title: amitabh bachchan angry reaction on social media corona dies comments on his health

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे