अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, मुंबई के नानावती अस्पताल में कराया गया भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी

By रामदीप मिश्रा | Published: July 11, 2020 10:35 PM2020-07-11T22:35:17+5:302020-07-11T23:08:15+5:30

बीते साल अक्टूबर में अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती करवाया गया था। बच्चन 11 अक्टूबर को 77 वर्ष के हुए थे। बच्चन का स्वास्थ्य वर्षों से चिंता का सबब बना रहा है।

Amitabh Bachchan admitted to Nanavati Hospital in Mumbai | अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, मुंबई के नानावती अस्पताल में कराया गया भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी

अमिताभ बच्चन नानावती अस्पताल में भर्ती। (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबईः बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें, बीते साल अक्टूबर में अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती करवाया गया था। बच्चन 11 अक्टूबर को 77  साल के हो गए थे।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं... अस्पताल में भर्ती कराया गया है... अस्पताल अधिकारियों को सूचित कर रहा है... परिवार और स्टाफ की जांच की गई है, जिनका परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है... जो पिछले 10 दिनों में मेरे करीब रहे हैं, कृपया उनसे अनुरोध है कि वे खुद का टेस्ट करवाएं!'

बच्चन का स्वास्थ्य वर्षों से चिंता का सबब बना रहा है। 1982 में वह 'कुली' फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी जान पर बन आई थी। 

साल 2018 के फरवरी में उन्हें कमर के निचले हिस्से और गर्दन में दर्द के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मार्च में वह जोधपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग करते हुए बीमार पड़ गए थे। वह 2015 में एक कार्यक्रम में 'कुली' और उसके बाद लगी अपनी चोटों के बारे में बात कर चुके हैं। 

उन्होंने बताया था, 'मुझे खून देने वाले एक व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी वायरस था जो मेरे शरीर में चला गया। मेरा शरीर साल 2000 तक सामान्य रूप से काम कर रहा था और दुर्घटना के करीब 18 साल बाद तक भी, लेकिन एक सामान्य मेडिकल जांच के दौरान मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में संक्रमण है और मैंने अपना तकरीबन 75 प्रतिशत लीवर खो दिया है।' 

अभिनेता ने बताया था, 'मेरे शरीर में वायरस था जिसने 18 वर्षों तक मेरे लीवर को धीरे-धीरे नष्ट किया, इसके बाद मैंने इलाज शुरू किया और आज तक भी मैं दवाई ले रहा हूं। अगर आज मैं यहां खड़ा हूं तो आप ऐसे व्यक्ति को देख रहे हैं जिसका महज 25 प्रतिशत लीवर बचा है। यह काफी बुरी बात है। अच्छी बात यह है कि आप 12 प्रतिशत लीवर के साथ भी जिंदा रह सकते हो लेकिन कोई भी इस स्थिति में पहुंचना नहीं चाहेगा।' साल 2005 में बच्चन की लीलावती अस्पताल में आंत संबंधी सर्जरी हुई थी। 

Read in English

Web Title: Amitabh Bachchan admitted to Nanavati Hospital in Mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे