अंबानी की शादी में अमिताभ-ऐश्वर्या ने इसलिए परोसा खाना, अभिषेक बच्चन ने बताई वजह
By स्वाति सिंह | Published: December 16, 2018 03:59 PM2018-12-16T15:59:08+5:302018-12-16T15:59:08+5:30
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने आलोचना शुरू कर दी। तब आलोचकों का जवाब अभिषेक बच्चन ने दिया है।

अंबानी की शादी में अमिताभ-ऐश्वर्या ने इसलिए परोसा खाना, अभिषेक बच्चन ने बताई वजह
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में देश की तमाम राजनीतिक से लेकर फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की थी.इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और ऐश्वर्या राय सभी मेहमानों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने आलोचना शुरू कर दी। तब आलोचकों का जवाब अभिषेक बच्चन ने दिया है। जब एक ट्रोलर ने सवाल किया कि अंबानी की शादी में आमिर खान और अमिताभ बच्चन खाना क्यों परोस रहे थे। इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ट्वीट किया 'एक 'सज्जन घोट' नाम की परंपरा होती है जिसमें दुल्हन का परिवार दूल्हे के घरवालों को खाना खिलाते हैं।'
बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की 12 दिसबंर को महाराष्ट्र के टॉप रियल एस्टेट कंपनी के मालिक अजय पीरामल के इकलौते बेटे आनंद पीरामल से शादी हुई। इसे साल 2018 की सबसे बड़ी शादी माना जा रहा है।इस शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत की सभी नामचीन हस्तियां पहुंची थी।
It is a tradition called "sajjan ghot". The brides family feeds the grooms family.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 16, 2018
इसी बीच यहां का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में अभिताभ बच्चन और आमिर खान मेहमानों को खाना परोसते नजर आ रहे थे। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।
इस शादी समारोह मे शामिल होने के लिए अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटे के साथ, मनीष मल्होत्रा, आमिर खान, किरण राव, प्रणव मुखर्जी और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम लोग पहुंचे थे।