अमर सिंह ने कई फिल्मों में भी किया काम, 'हमारा दिल आपके पास है' में निभाया था गेस्ट रोल

By मनाली रस्तोगी | Published: August 1, 2020 05:32 PM2020-08-01T17:32:34+5:302020-08-01T17:32:34+5:30

राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 64 साल की उम्र में सिंगापुर में निधन हो गया। राजनीतिक सफ़र को लेकर चर्चा में रहने वाले अमर सिंह का बॉलीवुड से खास कनेक्शन था।

Amar Singh also worked in many films, played a guest role in 'Hamara Dil Aapke Paas Hai' | अमर सिंह ने कई फिल्मों में भी किया काम, 'हमारा दिल आपके पास है' में निभाया था गेस्ट रोल

अमर सिंह ने कई फिल्मों में भी किया काम, 'हमारा दिल आपके पास है' में निभाया था गेस्ट रोल

Highlightsमुलायम सिंह यादव के करीबियों में होती थी अमर सिंह की गिनतीहिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अमर सिंह ने मलयालम फिल्मों में भी काम किया

राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार दोपहर सिंगापुर में निधन हो गया। वो 64 साल के थे। 27 जनवरी 1956 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे अमर सिंह की गिनती देश के कद्दावर नेताओं में होती थी। इस दिग्गज नेता ने अपने राजनीतिक करियर के साथ-साथ बॉलीवुड को लेकर भी काफी चर्चा बटोरी। फिल्म इंडस्ट्री से उनका खास कनेक्शन था। 

कई फिल्मों में किया काम

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मालूम हो, अमर सिंह ने साल 2000 में आई फिल्‍म 'हमारा दिल आपके पास है' में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने गेस्ट रोल किया था। यही नहीं, उन्हें डायरेक्‍टर शैलेंद्र पांडे की फिल्‍म 'जेडी', 'नो एंट्री', 'लक्ष्‍य', 'खाकी' और 'सिर्फ तुम' जैसी फिल्‍मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाते हुए देखा गया। इसके अलावा उन्होंने दिग्गज अदाकार डिंपल कपाड़िया के साथ मलयालम फिल्म Bombay Mittayi में काम किया था। उन्हें फिल्म 'जेडी' में एक राजनेता का किरदार निभाते हुए देखा गया था।

मुलायम सिंह यादव के थे करीबी

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें, एक समय पर उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शामिल थे। अमर सिंह की साल 1996 में एक फ्लाइट के दौरान तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह से मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश लिया था। हालांकि, इससे पहले भी वह मुलायम सिंह से मिल चुके थे, लेकिन फ्लाइट में मुलाकात के बाद ही मुलायम सिंह ने अमर सिंह को पार्टी का महासचिव बनाने का फैसला किया था।

Web Title: Amar Singh also worked in many films, played a guest role in 'Hamara Dil Aapke Paas Hai'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे