अल्लू अर्जुन ने बड़ी रकम दिए जाने के बावजूद तंबाकू का विज्ञापन करने से किया इनकार, कह दी ये बड़ी बात...

By अनिल शर्मा | Published: April 20, 2022 10:31 AM2022-04-20T10:31:30+5:302022-04-20T10:35:53+5:30

कुछ साल पहले, साईं पल्लवी ने भी एक फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करने से इनकार कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक साईं को विज्ञापन के लिए  2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

Allu Arjun refused to advertise tobacco despite being given a huge amount | अल्लू अर्जुन ने बड़ी रकम दिए जाने के बावजूद तंबाकू का विज्ञापन करने से किया इनकार, कह दी ये बड़ी बात...

अल्लू अर्जुन ने बड़ी रकम दिए जाने के बावजूद तंबाकू का विज्ञापन करने से किया इनकार, कह दी ये बड़ी बात...

Highlightsरिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन नहीं चाहते कि उनके प्रशंसक विज्ञापन देखें और उत्पाद का सेवन शुरू करेंअल्लू अर्जुन को विज्ञापन के लिए काफी मोटी रकम दी जा रही थी

मुंबईः विज्ञापनों को लेकर फिल्म अभिनेता हमेशा निशाने पर रहते हैं। उनके प्रशंसक इस बात से खासे नाराज होते हैं कि वे मोटी रकम के लिए वैसे विज्ञापन करने लगते हैं जो समाज और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। हालांकि दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी चर्चा ज्यादा हो रही है। 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मोटी रकम के प्रस्ताव के बावजूद उन्होंने एक तंबाकू कंपनी के लिए विज्ञापन करने से इनकार कर दिया है। अल्लू अर्जुन के एक करीबी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है,  अल्लू अर्जून को तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन के लिए एक मोटी रकम मिली, लेकिन उन्होंने बिना सोचे-समझे इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह व्यक्तिगत रूप से इसका सेवन नहीं करते हैं।

बकौल रिपोर्ट, अभिनेता नहीं चाहते कि उनके प्रशंसक विज्ञापन देखें और उत्पाद का सेवन शुरू करें, जिससे लत लग सकती है। सूत्र ने आगे बताया कि "फिल्मों में धूम्रपान करना उनके नियंत्रण में नहीं है, लेकिन जब भी संभव हो उन्होंने उपभोग के विचार के खिलाफ होने के संदेश को प्रसारित किया है।"

गौरतलब है कि कुछ साल पहले, साईं पल्लवी ने भी एक फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करने से इनकार कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक साईं को विज्ञापन के लिए  2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। बता दें कि पिछले साल अमिताभ बच्चन को भी लोगों ने इस बात के लिए काफी भलाबुरा कि वह पैसे के लिए तंबाकू का विज्ञापन कर रहे हैं। तब एक राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन ने अमिताभ बच्चन से पान मसाला को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन से हटने का आग्रह किया था।

Web Title: Allu Arjun refused to advertise tobacco despite being given a huge amount

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे