अलीगढ़ में दीपिका की फिल्म 'छपाक' के विरोध में दी गई चेतावनी- अगर फिल्म दिखाई तो बीमा करवा लें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 10, 2020 10:24 AM2020-01-10T10:24:22+5:302020-01-10T10:24:22+5:30

हिन्दूवादी संगठनों की धमकी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सिनेमा हाल संचालकों ने छपाक फिल्म का शेड्यूल नहीं लिया है।

aligarh s sheroes will be seen in chhapaak film city office | अलीगढ़ में दीपिका की फिल्म 'छपाक' के विरोध में दी गई चेतावनी- अगर फिल्म दिखाई तो बीमा करवा लें

अलीगढ़ में दीपिका की फिल्म 'छपाक' के विरोध में दी गई चेतावनी- अगर फिल्म दिखाई तो बीमा करवा लें

Highlightsबॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आज पर्दे पर रिलीज हो गई हैदीपिका हाल ही में जेएनयू पहुंचीं थी


बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। दीपिका हाल ही में जेएनयू पहुंचीं थी। वह यहां छात्रों के साथ हुए मारपीट के बाद उनसे मिलने पहुंची थीं। हालांकि दीपिका ने यहां किसी से कोई बात नहीं की थी। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर दीपिका की फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की बात कही गई है। ऐसे में दीपका का जेएनयू जाना परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

हिन्दूवादी संगठनों की धमकी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सिनेमा हाल संचालकों ने छपाक फिल्म का शेड्यूल नहीं लिया है। खबर के अनुसार हिन्दूवादी संगठनों ने सिनेमाघरों के बाहर चेतावनी दी है। यहां पर चार थिएटर हैं जिन्होंने छपाक को रिलीज करने से मना कर दिया है।

अलीगढ़ में अखंड भारत हिंदू सेना के अध्यक्ष दीपक द्वारा क्वार्सी स्थित मॉल के बाहर पोस्टर तक लगवाए हैं। दीपक का कहना है कि किसी भी हालत में छपाक को जिले के किसी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे।अगर कोई सिनेमाघर उसे पर्दे पर दिखाता है तो वह स्वयं का और देखने वाले भी बीमा करवा ले।

देश के अन्य राज्यों में भी दीपिका की फिल्म छपाक का विरोध हो रहा है। दीपिका के जेएनयू जाने से लोग खासा नाराज हैं। कई लोगों ने 'छपाक' की टिकट कैंसिल करके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे और ट्विटर पर #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा था।

छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। फिल्म रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। ये फिल्म मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म को दीपिका पादुकोण प्रोड्यूस कर रही हैं।
 

Web Title: aligarh s sheroes will be seen in chhapaak film city office

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे