दादी और नानी बनकर घर घर में लोकप्रिय हुए अली असगर, जन्मदिन पर जानिए विशेष

By वैशाली कुमारी | Published: December 7, 2021 06:19 PM2021-12-07T18:19:42+5:302021-12-07T18:23:42+5:30

आज अली अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे अली ने दादी और नानी के किरदार से प्रसिद्धि बटोरी और कैसा रहा उनका फिल्मी करियर।

Ali Asghar became popular from house to house by becoming grandmother | दादी और नानी बनकर घर घर में लोकप्रिय हुए अली असगर, जन्मदिन पर जानिए विशेष

अली असगर

Highlightsकपिल शर्मा शो में आने के पहले अली ने ढेरों फिल्में और धारावाहिकों में काम किया,अली कहते हैं, मेरा दादी और नानी का किरदार सौभाग्य से लोगों के दिलों में बस चुका है

कपिल शर्मा शो में दादी के किरदार से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता अली असगर सलमान खान की आने वाली फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' में भी नजर आए। वह अपने आप को बहुत खुश नसीब समझते हैं कि उन्हें सलमान की इस फिल्म में काम करने का मौका मिला।

आज अली अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे अली ने दादी और नानी के किरदार से प्रसिद्धि बटोरी और कैसा रहा उनका फिल्मी करियर।

कपिल शर्मा शो में आने के पहले अली ने ढेरों फिल्में और धारावाहिकों में काम किया, उनके अधिकतर किरदार हास्य आधारित ही थे जिनसे उन्हें नाम और शोहरत मिला। लेकिन अली को दादी के किरदार ने घर घर में लोकप्रिय बना दिया। लोग उनके पिछले काम को भूलकर उन्हें दादी के नाम से जानने लगे, यहां तक कि एक बार कपिल शर्मा ने भी कहा था कि मैंने अपनी असली दादी को कभी नहीं देखा लेकिन आपको देखकर ऐसा लगता है जैसे मेरी दादी मेरे सामने हों।

अली बताते है की कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के शुरुआत में एक दिन कपिल का कॉल आया और उन्होंने मुझे दादी का रोल करने को बोला। ये अचानक से लिया गया फैसला था जिसे मैंने हां कर दिया। ईश्वर का शुक्र है कि फैसला सही साबित हुआ।

अली कहते हैं, मेरा दादी और नानी का किरदार सौभाग्य से लोगों के दिलों में बस चुका है। मैं जहां भी जाता हूं, लोग उस किरदार के बारे में मुझसे जरूर बात करते हैं। दरअसल, किसी को पहले से तो अंदाजा होता नहीं है कि वह किस किरदार में या फिर उसका कौन सा शो कितना हिट होने वाला है? यह शो हिट हुआ और उस रूप में मैं लोगों के दिलों में बस गया। यही हमारे लिए एक ईनाम है।'

अपने किरदारों के बारे में अली कहते हैं कि, किसी भी कलाकार का पर्दे पर समय बिताने से क्या फायदा जब उसके किरदार में दम ही नहीं है। फिल्म 'शोले' में सांभा सिर्फ 'पूरे 50 हजार' बोलकर हिट हो गया। अगर वह फिल्म इतनी कामयाब नहीं होती तो उस फिल्म के शायद किसी भी किरदार को याद नहीं रखा जाता। लेकिन, जब वह इतनी बड़ी सुपर डुपर हिट हो चुकी है तो तीन शब्द बोलने वाले सांभा को भी सभी लोग जानते हैं। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे क्वालिटी बेस्ड किरदार निभाने का मौका मिला और दर्शकों का प्यार मिला।

Web Title: Ali Asghar became popular from house to house by becoming grandmother

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे