अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाली है। ये बात फैंस को पता है इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी भी नजर आने वाली हैं। इन चारों स्टार्स ने मिलकर इस फिल्म की शूटिंग मिलकर पूरी की है। फिल्म इसी साल 27 दिसंबर को रिलीज होने की खबरें आ रही हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार के किरदार के बारे में खुलासा हो गया है।
गुड न्यूज में अक्षय कुमार के करैक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार अक्षय फिल्म में दिल्ली के डीलर की भूमिका में नजर आएंगे। करीना फिल्म में अक्षय की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। दोनों के शादी के सात साल बच्चा होने वाला होता है।
अक्षय कुमार के पास गुडन्यूज के अलावा हाउसफुल 4, सूर्यवंशी, हिस्टोरिकल फिल्म पृश्वीराज जैसी शानदार फिल्में हैं। हाल ही में एक्टर ने बच्चन पांडे भी साइन की है। अलगे साल तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है। अक्षय इन दिनों हाउसफुल 4 के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।