Prithviraj Trailer Release पर बोले अक्षय कुमार- पृथ्वीराज की कहानी सुनने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, मैंने तुरंत हां कर दी

By अनिल शर्मा | Published: May 9, 2022 02:18 PM2022-05-09T14:18:29+5:302022-05-09T14:47:07+5:30

अक्षय कुमार की पृथ्वीराज निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। अक्षय फिल्म में इस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं...

Akshay Kumar told After listening to the story of Prithviraj I had goosebumps mmediately said yes | Prithviraj Trailer Release पर बोले अक्षय कुमार- पृथ्वीराज की कहानी सुनने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, मैंने तुरंत हां कर दी

Prithviraj Trailer Release पर बोले अक्षय कुमार- पृथ्वीराज की कहानी सुनने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे, मैंने तुरंत हां कर दी

Highlightsअक्षय कुमार ने कहा, मैं चाहता हूं कि हर कोई सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी देखेअक्षय अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगीफिल्म को बनाने में कुल 300 करोड़ की लागत आई है

मुंबईः यशराज के बैनर तले निर्मित अक्षय कुमार की अगली फिल्म पृथ्वीराज जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है। सोमवार फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया। इस मौके पर अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ने को लेकर बातें की हैं। अभिनेता ने कहा कि जैसे ही उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तुंरत हां बोल दिए। 

अक्षय ने कहा,  'मैं चाहता हूं कि हर कोई सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी देखे। जब मुझे फिल्म सुनाई गई, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मैंने इसके लिए तुरंत हां कह दी। पृथ्वीराज अभिनेता ने आगे कहा कि  यह एक उत्कृष्ट पटकथा है, एक सच्ची खोज है जो इतिहास, देशभक्ति, उन मूल्यों का चित्रण करती है, जिन्हें हमें जीना चाहिए और प्रेम की एक ऐसी कहानी भी बताती है जो बहुत ही दुर्लभ है।

फिल्म की यूएसपी के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, “इसमें वह सब कुछ है जिसके लिए मैं एक दर्शक के रूप में सिनेमाघरों में जाना चाहता हूं, और इसका एक बड़ा पैमाना भी है जिसका इस तरह का ऐतिहासिक हकदार है। मैं इस अवसर को खोने नहीं दिया क्योंकि किसी भी अभिनेता के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को चित्रित करना वास्तव में सम्मान की बात है जिसने भारत के लिए इतना कुछ किया है जिसे हम जानते हैं। ”

अक्षय की पृथ्वीराज निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। अक्षय फिल्म में इस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने घोर के आक्रमणकारी मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी। फिल्म को सुप्रसिद्ध निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे बनाने में कुल 300 करोड़ खर्च हुए हैं।

 

 

Web Title: Akshay Kumar told After listening to the story of Prithviraj I had goosebumps mmediately said yes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे